सड़क जर्जर होने से रास्ता चलने में दुश्वारी,रोष
Siddhart-nagar News - 21 एसआईडीडी 12: डुमरियागंज क्षेत्र के पोखराकाजी से लोहरौली जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है।

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के पोखरा काजी गांव से लोहरौली जाने वाली सड़क की हालत इन दिनों जर्जर हो गई है। इस पर आवागमन करते समय राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण की शिकायत के बावजूद अनजान जिम्मेदारों के प्रति लोगों में रोष है। ग्रामीण मनोज कुमार यादव, नेतराम, अमरजीत, अब्बास अली, सोनू, अशोक कुमार, बब्बल आदि का कहना है कि पोखरा काजी गांव के शुरुआत से सिसहना होते हुए लोहरौली जाने वाली लगभग दो किमी सड़क की हालत खराब हो गई है। सड़क से छोटी गिट्टियां उखड़कर गायब हो गई हैं। उसमें बड़ी बोल्डर गिट्टियां दिखाई पड़ रही है।
सिसहना गांव के पीछे से वहां स्थित पुल तक लगभग पांच सौ मीटर कच्ची सड़क है। इस पर गिट्टियां न बिछने की वजह से बारिश होने पर कीचड़युक्त जलभराव हो जाता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। इसके निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों तक शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से सड़क बनवाने की मांग की है। एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने कहा कि सड़क खराब होने की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों की लिखित शिक़ायत के आधार पर सड़क निर्माण के लिए कार्यदाई संस्था को पत्र लिखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।