bjp mp nishikant Dubey slams content creators vloggers asked source of money Jyoti Malhotra spying case बेरोजगार होने पर US जाने लगते हैं, कौन दे रहा पैसे;जासूस ज्योति के बहाने बरसे निशकांत, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़bjp mp nishikant Dubey slams content creators vloggers asked source of money Jyoti Malhotra spying case

बेरोजगार होने पर US जाने लगते हैं, कौन दे रहा पैसे;जासूस ज्योति के बहाने बरसे निशकांत

निशिकांत दुबे ने कहा कि सभी टीवी पत्रकार,मीडियाकर्मी,इन्फ्लुएंसर और जो 'X' पर अपनी छवि बनाते हैं,वे सब सबसे पहले भारतीय हैं,लेकिन जब कोई बेरोजगार हो जाता है,तो वे अचानक कई बार अमेरिका जाने लगते हैं। उन्हें पैसा कहां से मिलता है?

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रांची, एएनआईThu, 22 May 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
बेरोजगार होने पर US जाने लगते हैं, कौन दे रहा पैसे;जासूस ज्योति के बहाने बरसे निशकांत

हरियाणा की ट्रेवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के पाक प्रेम और फिर उसी का जासूस होने के आरोप के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। यही कारण है कि ज्योति के बाद कई और जासूसों पर शिकंजा कसा गया है। ताजा खबर आज आई जिसमें आईएसआआई के दो जासूस पकड़े गए हैं जिनकी मदद से दिल्ली को उड़ाने का प्लान था। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अब ज्योति जैसे इंफ्लुएंसर्स या व्लॉगर्स पर सवाल दागा है। देवघर में आज पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी सांसद ने इनके पैसों के स्त्रोत के बारे में भी सवाल उठाया।

मीडिया से बातचीत के दौरान निशिकांत दुबे ने ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर कहा कि हमारी समिति इस पर काम कर रही है। देश एक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अभी सबसे बड़ी समस्या पाकिस्तान से निपटने की है। सभी टीवी पत्रकार,मीडियाकर्मी,इन्फ्लुएंसर और जो 'X' पर अपनी छवि बनाते हैं,वे सब सबसे पहले भारतीय हैं,लेकिन जब कोई बेरोजगार हो जाता है,तो वे अचानक कई बार अमेरिका जाने लगते हैं। उन्हें पैसा कहां से मिलता है?

निशिकांत दुबे ने आगे कहा कि पिछले 3 सालों में, यूट्यूब ने मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को ₹21,000 करोड़ दिए। यह पैसा कहां से आ रहा है? कुछ यूट्यूबर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं और वे पाकिस्तान तथा विभिन्न एजेंसियों के वेतन पर काम कर रहे हैं। हम जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सामने खड़े पत्रकारों से भी कहा कि आप लोग भी दिन-रात चक्कर काटते हैं,लगता है कि 30 हजार मिल रहा है,40 हजार या 1 लाख-2 लाख मिल रहा है। कई अब भी ऐसे पत्रकार हैं जो ईमानदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।