मैट्रिक व इंटर के मेधावी बच्चों को मिला सम्मान
सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल

सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। शहर के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया। इस मौके पर सीबीएसई 10 वी और 12 वी की वार्षिक परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक प्राप्तांक वाले 30 भैया-बहनों को विद्यालय प्रबंधन ने अंगवस्त्र व श्रीफल समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के संरक्षक नन्दलाल खदरिया,अध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार, विद्यालय के सचिव ओमप्रकाश दुबे व विद्यालय के प्राचार्य शंभुशरण तिवारी आदि ने 12 वी की अविका गुप्ता,मानताशा फरहिन,संजना कुमारी और 10 वी की श्रुति, मोलिका, जाह्नवी, राधा कश्यप, शांभवी, आर्यन व विश्वजीत कुमार यादव को सम्मानित किया।
मौके पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार गौरवान्वित हैं। हमारे बच्चे विद्यालय की चहारदीवारी से निकलकर बोर्ड के स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं। अध्यक्ष डॉ.रीता कुमारी ने कहा कि इन भैया-बहनों के माता-पिता एवं शिक्षक मुख्यतः बधाई के पात्र हैं जिनके सानिध्य में रहकर बच्चों ने अपना अंक प्रतिशत बढ़ाया है। प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी ने अभिभावक एवं आचार्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके अथक परिश्रम से विद्यालय प्रगति के गौरव-पथ पर अग्रसर है। सह सचिव ओमप्रकाश सिंह कोषाध्यक्ष पारस नाथ सिंह, डॉ. राकेश कुमार, सुभाष सिंह, उपप्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, प्रवीण चन्द्र मिश्र, जीउत चक्रवर्ती, योगेन्द्र राय, विधुशेखर सिंह, देवानंद श्रीवास्तव , सुभाष सिंह, हरिराम शर्मा,संजय सिंह, सरोज कुमार मिश्र, कुंदन कुमार व अखिलेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।