जिले में 40 पुस्तकालयों का निर्माण करा रहा जिला परिषद
सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। धूप तेज होने से पहले सम्पन्न होगी मशाल कार्यक्रम की खेल गतिविधियां धूप तेज होने से पहले सम्पन्न होगी मशाल कार्यक्रम की खेल गतिविधियां धूप तेज होने से पहले सम्पन्न होगी...

सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। कहते हैं कि पुस्तकालय साहित्य और ज्ञान का भंडार है। पुस्तकालाय समाज का दर्पण है। इससे नई पीढ़ी को जुड़ना हितकर होगा। किसी विद्वान की कही गई बातों को इन दिनों जिला परिषद के माध्यम से धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में षष्टम वित्त की राशि से जिला परिषद सदस्यों की अनुशंसा पर 40 उत्कृष्ट पुस्तकालय का निर्माण करा चुका जिला परिषद अब पुनः जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव समेत अन्य जिला परिषद सदस्यों की अनुशंसा पर 40 पुस्तकालयों का निर्माण करा रहा है। इनके लिए टेंडर हो चुका है, साथ ही पुस्तकालय का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
षष्टम वित्त की राशि 7 लाख की राशि से एक पुस्तकालय बन रहा है, इसका निर्माण कार्य दो माह में पूरा कर लेना है। जिला परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, सेकेंड फेज में 86 पुस्तकालय का निर्माण होना है, जिनका चयन किया गया है। राशि आवंटन को लेकर फिलहाल 40 का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, राशि आवंटित होते ही शेष का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। बहरहाल, सीवान सदर प्रखंड समेत जिले के 19 प्रखंडों में 86 स्कूलों में पुस्तकालय खोले जाएंगे। इसके लिए षष्टम वित्त की राशि खर्च होगी। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव व उपाध्यक्ष चांदतारा खातून समेत 37 जिला परिषद सदस्यों ने पुस्तकालयों व पुस्तकों व उपस्करों आदि के लिए 86 स्कूलों की सूची उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक पुस्तकालय के लिए सात लाख रुपये की राशि में ढाई लाख रुपये की पुस्तकों के अलावा पुस्तकों के सही ढंग से रखरखाव के लिए आलमीरा, बैठने पढ़ने के लिए टेबल, कुर्सी, समेत अन्य उपस्कर व पुस्तकालय की रंगाई, पुताई आदि शामिल है। अनुशंसित पुस्तकालयों में पुस्तक व उपस्कर क्रय में पारदर्शिता लाने के लिए विधिवत रूप से समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कर क्रय करने का कार्य किया गया है। इन स्कूलों में खुलेगा पुस्तकालय जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव की अनुशंसा पर विद्या भवन महिला कॉलेज सीवान, जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बड़हरिया, अजित सिंह कॉलेज पुरैना बड़हरिया, एमपी कॉलेज अर्कपुर, जेके कॉलेज आदमपुर, एसआरजी कॉलेज बहादुरपुर पतेजी, एसबीएस कॉलेज सानी बसंतपुर, एसवी वाई कॉलेज अंदर, भगवानपुर कॉलेज भगवानपुर हाट, सेंट्रल कॉलेज अंदर, हेतीक राय उच्च माध्यमिक विद्यालय लकड़ी नवीगंज, शिव कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इलंदीपुर पचरुखी, उमाशंकर सिंह महिला कॉलेज व उमाशंकर प्रसाद उच्च प्लस टू विद्यालय महाराजगंज में सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण कार्य शामिल है। वही जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदतारा खातून की अनुशंसा पर जीरादेई के ग्राम सिंगही व मियां के भटकन संजलपुर में सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण कार्य करवाना है। जिला पार्षद ब्रजेश सिंह की अनुशंसा पर सिसवन के बखरी स्थित आसड ऊंच विद्यालय और भीखपुर के सरहरा में उच्च विद्यालय में सार्वजनिक पुस्तकालय का निर्माण कार्य करवाना है। जिला पार्षद रेणु देवी की अनुशंसा पर बसंतपुर के राजापुर उच्च माध्यमिक विद्यालय, भगवानपुर में सुशील कुमार के शंकरपुर के सर्वोदय उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज चकिया चतुर्वेदी, रामदुलार वर्मा के राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसई में पुस्तकालय का निर्माण होना है। इसी प्रकार से अन्य जिला पार्षदों की अनुशंसा पर दो दो स्कूलों में सार्वजनिक पुस्तकालयों का निर्माण करवाना है। क्या कहती हैं अध्यक्ष जिला परिषद की अध्यक्ष संगीता यादव ने बताया कि षष्टम वित्त की राशि 7, 7 लाख की राशि से जिला पार्षदों की अनुशंसा पर दो दो सार्वजनिक पुस्तकालयों का निर्माण कराया जा रहा है। पुस्तकालयों में किताब समेत सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। इसकी मॉनिटरिंग सीएम ऑफिस और जिला प्रशाशन के स्तर से हो रही है। हमारा उद्देश्य जिला परिषद क्षेत्र का विकास और शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ करना है। क्या कहते हैं डीडीसी जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश कुमार ने बताया कि षष्टम वित्त की राशि से पूर्व में 50 पुस्तकालयों का निर्माण हो चुका है। षष्टम वित्त की राशि से पुनः 86 सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण के लिए जिप सदस्यों ने चिन्हित स्कूलों की सूची दी है। इनमें 40 के निर्माण के लिए टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।