Students Face Confusion in B Sc Physics Exam at Shri Dev Suman University फिजिक्स के पेपर का शीर्षक गलत, प्रश्न भी तीन-तीन बार रिपीट, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsStudents Face Confusion in B Sc Physics Exam at Shri Dev Suman University

फिजिक्स के पेपर का शीर्षक गलत, प्रश्न भी तीन-तीन बार रिपीट

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के फिजिक्स पेपर में छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। प्रश्नपत्र में 16 में से 6 प्रश्न तीन बार रिपीट हुए और शीर्षक भी गलत था। छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 22 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
फिजिक्स के पेपर का शीर्षक गलत, प्रश्न भी तीन-तीन बार रिपीट

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस में गुरुवार को बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर में फिजिक्स के पेपर में छात्र-छात्राओं का सिर चकरा गया। उन्हे सेक्शन-ए और बी के प्रश्नपत्र में 16 में से छह प्रश्न तीन-तीन बार रिपीट मिले, जिससे प्रश्नपत्र को लेकर छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस गलती की वजह से करीब 90 छात्र-छात्राओं को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक दिक्कतें झेलनी पड़ीं। यही नहीं, प्रश्नपत्र का शीर्षक भी गलत अंकित मिला। परीक्षा संपन्न होने के बाद जैसे ही छात्र-छात्राएं बाहर निकले तो उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद छात्र नेता शिकायत लेकर कैंपस निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत के पास पहुंचे और लिखित में प्रश्नपत्र की गलतियों की शिकायत की।

छात्र नेता अनिरूद्ध शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से डेढ़ सौ ज्यादा कॉलेज संबंद्ध हैं, जिससे जाहिर है कि सभी का इस विषय का प्रश्नपत्र एक जैसा ही होगा। बताया कि सिर्फ प्रश्नपत्र ही नहीं, परीक्षा परिणाम में इस तरह की खामियां अक्सर सामने आती हैं। बावजूद, अभी तक इन गलतियों को सुधारा नहीं गया है। शिकायत देने वालों में छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा, मयंक भट्ट, अक्षत बिजलवान, ऋषभ चौहान, सक्षम चौहान, आयुष भंडारी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।