Verification Delay in Muzaffarpur Schools and Colleges Affects Scholarship Applications अपने ही छात्र-छात्राओं का सत्यापन नहीं कर रहे स्कूल और कॉलेज, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVerification Delay in Muzaffarpur Schools and Colleges Affects Scholarship Applications

अपने ही छात्र-छात्राओं का सत्यापन नहीं कर रहे स्कूल और कॉलेज

मुजफ्फरपुर में 200 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों ने अपने छात्रों के आवेदन का सत्यापन नहीं किया है, जिससे छात्रवृत्ति के लिए समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। जीवछ कॉलेज में 581 आवेदन में से 517 और बीआरए बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
अपने ही छात्र-छात्राओं का सत्यापन नहीं कर रहे स्कूल और कॉलेज

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपने ही छात्र-छात्राओं का सत्यापन जिले के प्लस टू स्कूल और कॉलेज नहीं कर रहे हैं। मामला मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए मिलने वाली छात्रवृति का है। डीडीसी के आदेश के बाद भी जिले के 200 से अधिक स्कूल-कॉलेजों ने अबतक अपने बच्चों का आवेदन लटका रखा है। इन स्कूल-कॉलेजों को नोटिस भेजा गया है। हैरानी यह कि इनमें कई स्कूल-कॉलेज ऐसे हैं, जहां का एक ही आवेदन है मगर वह भी पेडिंग है। जिले में सबसे अधिक जीवछ कॉलेज में छात्र छात्राओं का आवेदन पेडिंग है। इस कॉलेज से 581 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है, जिनमें 517 का अबतक संस्थान के स्तर से पेंडिंग है।

बीआरए बिहार विवि में 343 आवेदन हैं, जिनमें 108 का सत्यापन नहीं किया गया है। डीडीसी ने इन सभी स्कूल-कॉलेजों से जवाब मांगा है। कई संस्थानों में एक भी आवेदन का नहीं हुआ सत्यापन जिले में ऐसे भी शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां आए आवेदन में एक का भी सत्यापन नहीं किया गया है। गोपाल प्रसाद उपाध्याय प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल साहेबगंज में 81 आवेदन आए, जिनमें एक का भी सत्यापन नहीं किया गया है। श्यामनंदन सहाय कॉलेज में 79 आवेदन आए, सभी पेंडिंग हैं। ओरख ठाकुर मेमोरियल डिग्री कॉलेज मोतीपुर में 41 आवेदन आए, सभी लंबित हैं। एमएसकेबी स्कूल में 35 में 35 आवेदन का सत्यापन नहीं हुआ है। प्रोजेक्ट गर्ल्स सीनियर स्कूल मोतीपुर में 16 में 16 आवेदन पेंडिंग हैं। दर्जनों संस्थानों में यही स्थिति है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।