The issue of love jihad flared up again in Ujjain, Hindu organization blocked the road, VIDEO उज्जैन में फिर भड़का लव जिहाद का मुद्दा, हिन्दू संगठन ने किया चक्काजाम; समझिए पूरा मामला- VIDEO, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़The issue of love jihad flared up again in Ujjain, Hindu organization blocked the road, VIDEO

उज्जैन में फिर भड़का लव जिहाद का मुद्दा, हिन्दू संगठन ने किया चक्काजाम; समझिए पूरा मामला- VIDEO

मुस्लिम लड़कों द्वारा हिन्दू लड़कियों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि युवकों ने हिन्दू लड़कियों के अश्लील फोटो-वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनThu, 22 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
उज्जैन में फिर भड़का लव जिहाद का मुद्दा, हिन्दू संगठन ने किया चक्काजाम; समझिए पूरा मामला- VIDEO

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से हिन्दू संगठन द्वारा झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने का मामला सामने आया है। प्रदर्शन की वजह लव जिहाद का मामला बताया गया है। यहां मुस्लिम लड़कों द्वारा हिन्दू लड़कियों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था, जिसके खिलाफ एक्शन लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि युवकों ने हिन्दू लड़कियों के अश्लील फोटो-वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया है, इसमे एक नाबालिग लड़की भी शामिल थी।

उज्जैन के झालावाड़ नेशनल हाईवे पर चक्काजाम से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामान उठाना पड़ रहा है। चक्काजाम के चलते मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। और करीब दो घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम जारी रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया।

हालात को संभालने के लिए एसडीएम राजाराम करजरे, सीएसपी भारत सिंह यादव, तहसीलदार जीवन मोघी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसडीएम राजाराम करकरे ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया कि अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट की नई गाइडलाइन के अनुसार ही कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल बताया जा रहा है कि धारा 144 लागू की गई है।

प्रदर्शन को करीब 5 घंटे से अधिक समय हो गया है।(खबर लिखे जाने तक) प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश ही दे रहे हैं। ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए उज्जैन से डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद भी पहुंची हैं, लेकिन कोई बात बनती नहीं दिख रही है। तेज धूप होने के कारण ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टेंट लगा लिया है। बातचीत का हल नहीं निकलने की सूरत में ग्रामीण रात भर डटे रहने की बात कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, झालावाड़ जाने वाले मार्ग को गरोठ की ओर डायवर्ट किया गया है।

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

मुस्लिम युवकों के फोन में मिले अश्लील वीडियो

उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के गांव बिछरोड में 6 मई को एक लड़की का मुस्लिम युवक के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने शक के आधार पर मुस्लिम युवक फरमान और एक अन्य को पकड़कर उनके मोबाइल फोन चेक किए, तो उसमें गांव की लड़कियों के अश्लील फोटो-वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग मिले।

गांव वालों ने आरोपी के घर में लगाई आग

इसके बाद दोनों युवकों को ग्रामीणों ने जमकर मारा-पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। गांव वालों ने इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी शुरू कर दी। इस दौरान हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए ओर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्य आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

आरोपियों का सरेराह निकाला जुलूस

आगजनी और हंगामा के बाद मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो प्रशासन हरकत में आया और खोजबीन शुरू की तो 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच विवेचना में लिया। आरोपियों के मोबाइल में लड़कियों के अश्लील फोटो ओर वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने सभी 6 आरोपियों का जुलूस भी निकाला ओर एक आरोपी का भागने के दौरान शार्ट एनकाउंटर भी किया। फिलहाल पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है।

हिन्दूवादी संगठन मकान तोड़ने पर ठने

जुलूस के बाद भी ग्रामीणों ने आरोपियों के मकान तोड़े जाने की मांग की थी। इसके विरोध में गांव पूरी तरह बंद रखा गया। इसके बाद 20 गांव के लोगों को एकत्रित कर हिंदूवादी संगठन ने की पंचायत की, जिसमें 20 मई तक आरोपियों के मकान तोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया। चेतावनी भी दी गई कि अगर आरोपियों के मकान नहीं तोड़े जाएंगे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

रिपोर्ट-विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|