Tractor Owner Fined for Damaging Electricity Poles and Cables in Mahadeva Village बिजली पोल व केबल तोड़ने पर जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTractor Owner Fined for Damaging Electricity Poles and Cables in Mahadeva Village

बिजली पोल व केबल तोड़ने पर जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज

नासरीगंज, एक संवाददाता। 11 केवीए मंगराव फीडर में महादेवा गांव में एलटी पोल एवं केबल को ट्रैक्टर के द्वारा धक्का मारकर दो पोल एवं केबल तोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 22 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
बिजली पोल व केबल तोड़ने पर जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज

नासरीगंज, एक संवाददाता। महादेवा गांव में बिजली पोल एवं केबल को ट्रैक्टर के द्वारा क्षतिग्रस्त करने के मामले में विभाग के जेई पंकज कुमार शर्मा ने थाना में ट्रैक्टर के मालिक के ऊपर जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराया है। उक्त ट्रैक्टर महादेवा गांव निवासी श्रीभगवान पासवान का बताया जाता है। जिनके ऊपर बिजली पोल एवं केबल को क्षतिग्रस्त करने के मामले में तीस हजार रुपया जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विगत 15 मई को दोपहर में लगभग 12 बजे के करीब 11 केवीए मंगराव फीडर में महादेवा गांव में एलटी पोल एवं केबल को ट्रैक्टर के द्वारा धक्का मारकर दो पोल एवं केबल तोड़ दिया गया।

उक्त ट्रैक्टर महादेवा गांव के श्रीभगवान पासवान का था। जो इनके द्वारा धक्का मारकर तोड़ दिया गया है। जिससे लगभग 50 घरों का लाइन बाधित रहा। इस घटना से साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 30 हजार रुपये का राजस्व की क्षति हुई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जेई के द्वारा विद्युत पोल एवं केबल तोड़ने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।