Investigation Ordered into Destruction of Government Drain in Chhanpatia Ward 4 नाला तोड़ने में डीएम ने दिया जांच का आदेश, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsInvestigation Ordered into Destruction of Government Drain in Chhanpatia Ward 4

नाला तोड़ने में डीएम ने दिया जांच का आदेश

चनपटिया के वार्ड संख्या-4 में मीठाहट्टा बाजार के पास सरकारी नाला तोड़ने का मामला सामने आया है। डीएम दिनेश कुमार राय ने मामले की जांच के लिए पत्र जारी किया है। असमाजिक तत्वों द्वारा नाला तोड़ने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 22 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
नाला तोड़ने में डीएम ने दिया जांच का आदेश

चनपटिया। नगर के वार्ड संख्या-4 में मीठाहट्टा बाजार के समीप सरकारी नवनिर्मित नाला को तोड़ने का मामला तूल पकड़ लिया है। मामले में डीएम दिनेश कुमार राय ने पत्र जारी कर चनपटिया नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को जांच कराने का आदेश दिया है। डीएम श्री राय ने बताया है कि नगर के वार्ड संख्या-चार में असमाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी नवनिर्मित नाला को तोड़ने की शिकायत जितेंद्र पांडेय एवं अन्य लोगों के द्वारा की गई है। उक्त पत्र के आलोक में नपं के ईओ को जांच कर विधि संगत कारवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि सरकारी नाला एवं स्लैब तोड़ने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद सरकारी संपत्ति के नुकसान को देखते हुए नपं के ईओ ने संबंधित मकान मालिक को नोटिस भी निर्गत किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।