विधानसभा स्तरीय बीएलओ का कार्यशाला आयोजित
डेहरी, एक संवाददाता।एलओ को प्रपत्र भरने का सही तरीका तथा बीएलओ एप के संबंध में जानकारी दी। उन्हें उनके अधिकार, कर्तव्य सहित डोर टू

डेहरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। डेहरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के बीएलओ की कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन अनुमंडलीय अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार के द्वारा किया गया। मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों के प्रशिक्षण दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर विकास कुमार दुबे एवं नगर परिषद के सीटी मैनेजर ने इस दौरान सभी बीएलओ को प्रपत्र भरने का सही तरीका तथा बीएलओ एप के संबंध में जानकारी दी। उन्हें उनके अधिकार, कर्तव्य सहित डोर टू डोर जाकर सर्वे के निर्देश दिए गए।
बीएलओ को इस दौरान क्या सावधानियां बरतने व फार्म एक से फार्म उन्नीस तक कैसे भरा जाएगा यह भी बताया गया। कार्यशाला में ही बीएलओ का ग्रुप बनाकर आपसी समझ से फार्म भरने सहित मतदाता बनकर विभिन्न सवालों को उठा कर हल कराया गया। सभी उपस्थित बीएलओ को नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदु बताए गए। बीएलओ को जिम्मेदारी के बतौर बताया गया कि उन्हें सौंपे गए भाग के मतदाता सूची का अध्ययन करना है और उक्त भाग के क्षेत्रों का लगातार दौरा करना तथा स्थानीय लोगों विशेष रूप से बुजुर्गों और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों से बातचीत करते रहना है। मतदाता सूची में मृत, निवास स्थान बदल चुके, डुप्लीकेट मतदाताओं के नामों की पहचान करना सहित जिन्हें ईआरओ द्वारा हटाया जाना आवश्यक है। आवेदकों से फार्म छह, सात और आठ में दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। मौके पर मिथलेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। फोटो नंबर-16 कैप्शन्- नगर परिषद में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित बीएलओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।