कचड़ा रखने को लेकर मारपीट, दो जख्मी
नासरीगंज, एक संवाददाता।कुर ने डंडा से सिर पर और पैर पर भी मारा। जिसमें उनका सिर फट गया और बाय पैर में भी अधिक छोटे आ गई। थानाध्यक्ष अमित

नासरीगंज, एक संवाददाता। पिपरडीह गांव में दरवाजे पर कचड़ा रखने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में उक्त गांव के मधु देवी व उनके पति को चोट लग गई। जिसमें घायल मधु देवी के दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी गोतीनी रंजनी देवी मेरे दरवाजे पर अपने घर का कचड़ा उठाकर रख दी। मना करने पर ब्रजेश ठाकुर ने अपने घर से राम निकालकर मेरे सिर पर मार दिया जिसमें मेरा सिर फट गया जब मेरा पति हल्ला गुल्ला सुनकर आए तो उन्हें भी बृजेश ठाकुर ने डंडा से सिर पर और पैर पर भी मारा।
जिसमें उनका सिर फट गया और बाय पैर में भी अधिक छोटे आ गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दरवाजे पर कचड़ा रखने को लेकर गोतीनी में मारपीट हो गई है। घायल ने दो लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।