Union Agriculture Minister Ramnath Thakur Emphasizes Government s Commitment to Farmers केन्द्र सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह जागरूक : रामनाथ, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsUnion Agriculture Minister Ramnath Thakur Emphasizes Government s Commitment to Farmers

केन्द्र सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह जागरूक : रामनाथ

सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। धूप तेज होने से पहले सम्पन्न होगी मशाल कार्यक्रम की खेल गतिविधियां

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 22 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्र सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह जागरूक : रामनाथ

सीवान, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला के दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को सीवान पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए। आईबी में प्रेस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह जागरूक है। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिए कृषि वैज्ञानिकों से बातचित की। आजाद हिंदुस्तान में पहली बार देश के किसानों के प्रति इतनी जागरूकता दिखाई गई कि खेतों में जाकर भी उनका हाल जाना गया। केंद्रीय मंत्री के कहा कि पहली बार कोई पीएम किसानों के प्रति इतना चिंतित दिख रहा है।

देश में खेती की पैदावार बढ़ रही, किसान जागरूक हो रहे, सब्सिडी पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं, जिसका उपयोग किसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसानों के बारे में कोई इतना सोचता भी था क्या। खेती किसानी के क्षेत्र में इतनी तरक्की हुई कि एक पेड़ में सात तरह की सब्जियां पैदा की जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात सामने आई कि कृषि क्षेत्र में केंद्र की जितनी योजनाएं लागू होनी चाहिएं, लागू नहीं हो रही हैं, जिसे लागू करने का निर्देश दिया गया है। सीवान में कृषि के लिए जितनी भी जरूरत की मांगे की गई है उस मांग को केन्द्र सरकार से पूरा कराऊंगाइससे पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने पाक के खिलाफ सिंदूर ऑपरेशन के लिए तीनों सेनाध्यक्षों समेत सभी सैनिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एनडीए गठबंधन को पूरी तरह मजबूत और एकजुट बताया। प्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, पार्टी के वरीय नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, एकराम खान, हामिद खान, मुर्तुजा अली पैगाम आदि मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।