Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSevere Waterlogging in Jagdishpur-Pachpakariya Market Due to Poor Road Conditions
सड़क सही तरीके से नहीं बनने से परेशानी
सीवान के गोरेयाकोठी प्रखंड में जगदीशपुर-पचपकड़िया बाजार की सड़क सही तरीके से नहीं बनी है, जिसके कारण बारिश के बाद जल जमाव हो जाता है। सब्जी बेचने और खरीदने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 22 May 2025 03:22 PM

सीवान। जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर - पचपकड़िया बाजार की सड़क सही तरीके से नहीं बनने के कारण बारिश के बाद जल जमाव हो जाता है। सब्जी बेचने के व खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क में चौकी हसन (गेट के पास) में भी घुटनों तक पानी लगा जाता है। जगदीशपुर-फखरूदीनपुर मुख्य सड़क तरवारा को भी जोड़ती है। उसमें नाला नहीं बनने से बारिश का पानी सड़क पर लग रहा है। इससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। जगह जगह सड़क टूटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।