Truck and Trailer Collision on Basti-Gorakhpur Highway Driver Dies Rescue Operation Launched बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर ट्रेलर में पीछे से घुसा ट्रक, चालक की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTruck and Trailer Collision on Basti-Gorakhpur Highway Driver Dies Rescue Operation Launched

बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर ट्रेलर में पीछे से घुसा ट्रक, चालक की मौत

Basti News - बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर बुधवार/ गुरुवार की रात आगे चल रही ट्रेलर

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 22 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर ट्रेलर में पीछे से घुसा ट्रक, चालक की मौत

बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती-गोरखपुर फोरलेन पर बुधवार/ गुरुवार की रात आगे चल रही ट्रेलर में एक ट्रक पीछे से जा घुसी। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अंदर फंसे चालक व खलासी को गैस कटर से गाड़ी को काटकर बाहर निकाला। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान ट्रेलर चालक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष के अनुसार हादसे में मृत चालक की पहचान राजपाल निवासी बिल्लौर कानुपर के रूप में की गई। जबकि बिल्लौर का रहने वाला खलासी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सरिया लादकर एक ट्रेलर बुधवार/ गुरुवार की देर रात करीब दो बजे गोरखपुर की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रेलर में जा टकराया। तेज टक्कर के कारण ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने गैस कटर की मदद से ट्रक को काटकर अंदर फंसे चालक व खलासी को बाहर निकाला। फिर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराकर यातायात को बहाल कराया गया। हादसे में मृत ट्रक चालक रामपाल के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन थाने पर पहुंच गए हैं। उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।