घर में सिनेमा हॉल जैसा डॉल्बी साउंड देने वाले दो धांसू स्मार्ट टीवी, कीमत मात्र 10999 रुपये
हम आपको अमेजन इंडिया पर उपलब्ध 10,999 रुपये के दो बेहतरीन स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्ट टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इनमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ दमदार साउंड भी दिया गया है।
10 से 11 हजार रुपये की रेंज में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। हम आपको अमेजन इंडिया पर उपलब्ध 10,999 रुपये के दो बेहतरीन स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन स्मार्ट टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इनमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ दमदार साउंड आउटपुट भी दिया गया है। ये टीवी एक साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।

Acer 80 cm (32 inches) J Series HD Ready Smart Google LED TV (Black)
एसर का यह टीनी अमेजन इंडिया पर 10,999 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। इस टीवी में आपको 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। टीवी में कंपनी दमदार साउंड के लिए 30 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। इसमें आपको हाई फिडिलिटी स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। टीवी पांच साउंड मोड- स्टैंडर्ड, स्पीच, म्यूजिक, स्टेडियम और यूजर के साथ आता है।
यह टीवी 1.5जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा और टीवी का स्मार्ट रिमोट वॉइस इनेबल्ड है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, 2 वे ब्लूटूथ, दो HDMI पोर्ट और एक यूएसबी 2.0 ऑफर कर रही है। एसर का यह टीवी एक साल की वॉरंटी के साथ आता है।
Redmi Xiaomi 80 cm (32 inches) F Series HD Ready Smart LED Fire TV L32MA-FVIN (Black)
अमेजन इंडिया पर इस टीवी की कीमत 10,999 रुपये है। यह टीवी कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको मेटल बेजललेस डिजाइन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए टीवी में कंपनी विविड पिक्चर इंजन भी दे रही है। दमदार साउंड के लिए टीवी नें 20 वॉट का आउटपुट दिया गया है।
यह टीवी डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस वर्चुअल: X और DTS-HD को भी सपोर्ट करता है। रेडमी का यह टीवी 1जीबी रैम और 8जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, दो HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm इयरफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।