सुरक्षा नियमों का पालन करने से रोड एक्सीडेंट में आएगी कमी : श्रवण
हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम शुरू हुआ। यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी...

हजारीबाग। प्रतिनिधि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में गुरुवार को सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम शुरू हुआ। एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तहत पहले दिन सड़क सुरक्षा जागरुकता पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से रोड एक्सीडेंट में कमी आएगी। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इससे एक्सीडेंटल डेथ का ग्राफ भी गिरेगा। सड़क दुर्घटना में अधिकांश मौत हेड इंज्यूरी से हो रही है। उन्होंने ट्रैफिक रूल्स के तहत रोड साइन एंड सिग्नल, नशापान कर वाहन नहीं चलाने, रोड इंजीनियरिंग, जेब्रा क्रॉसिंग, स्वाइप लाइन, रांग साइड और ट्रिपल राइडिंग से बचने, पार्किंग में गाड़ी लगाने समेत विभिन्न नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं चलाने, 24 घंटे में आठ घंटे ही वाहन चलाने, यातायात नियमों को तोड़ने पर लगनेवाले जुर्माना और सजा के प्रावधानों की भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कहा कि नागरिकों के सहयोग से ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सकती है। उन्होंने हिट एंड रन केस पर भी जानकारी उपलब्ध कराई। मौके पर प्राचार्य डॉ बसुंधरा कुमारी मौजूद थे। मंच संचालन प्रशिक्षु मुस्कान अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।