jio home high speed annual plans offering up to 1gbps speed and 15 ott free पूरे साल मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी फ्री
Hindi Newsफोटोगैजेट्सपूरे साल मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी फ्री

पूरे साल मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी फ्री

जियो के इन प्लान में आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो समेत टोटल 15 ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। प्लान में कंपनी बिना किसी अडिशनल चार्ज 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है।

Kumar Prashant SinghThu, 22 May 2025 03:32 PM
1/7

पूरे साल मिलेगी 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो भी फ्री

पूरे हाल हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा लेना चाहते हैं, तो जियो होम (JioHome) के ऐनुअल प्लान्स की लिस्ट में आपके लिए तीन जबर्दस्त ऑप्शन मौजूद हैं। हम जिन जियो होम प्लान की बात कर रहे हैं, उनमें आपको 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। इन प्लान में आपको नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो समेत टोटल 15 ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ये प्लान लॉन्ग टर्म बेनिफिट के साथ आते हैं, जिसमें कंपनी बिना किसी अडिशनल चार्ज 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दे रही है। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में।

2/7

300Mbps तक की स्पीड वाला प्लान

जियो होम के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है। इसके ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 17988 रुपये + GST देना होगा। प्लान में 300Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी मिलेगी।

3/7

ओटीटी और टीवी चैनल फ्री

जियो होम का यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस देते है। इसमें आपको 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप का भी ऐक्सेस मिलेगा, जिनमें नेटफ्लिक्स (बेसिक) और अमेजन प्राइम लाइट भी शामिल है।

4/7

500Mbps तक की स्पीड वाला प्लान

इस प्लान के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 29988 रुपये + GST देना होगा। प्लान में कंपनी 500Mbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दे रही है। ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ इस प्लान में 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जा रही है।

5/7

टीवी चैनल और फ्री ओटीटी का मजा

यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल्स के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड) और अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में जियो हॉटस्टार भी फ्री है।

6/7

जियो होम का 1Gbps तक की स्पीड वाला प्लान

जियो के इस प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 47988 रुपये + GST है। इस प्लान को 12 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने पर आपको 30 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी फ्री मिलेगी। प्लान में 1Gbps की इंटरनेट स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है।

7/7

800 से ज्यादा टीवी चैनल फ्री

बाकी प्लान्स की तरह इसमें भी आपको 800 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल देखने को मिलेंगे। यह प्लान नेटफ्लिक्स (प्रीमियम) के साथ अमेजन प्राइम लाइट और जियो हॉटस्टार समेत टोटल 15 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस देता है।