गलती से भी मत खरीदना यह iPhone और iPad, खराब हुए तो नहीं मिलेगी सर्विस apple adds these iphone and ipad models to vintage and obsolete products list, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़apple adds these iphone and ipad models to vintage and obsolete products list

गलती से भी मत खरीदना यह iPhone और iPad, खराब हुए तो नहीं मिलेगी सर्विस

पुराने iPhone या फिर iPad खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। Apple ने दो आईफोन मॉडल और दो आईपैड को अपनी 'Vintage' और 'Obsolete' प्रोडक्ट्स की लिस्ट में डाल दिया है। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on

पुराने iPhone या फिर iPad खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। Apple ने दो आईफोन मॉडल और दो आईपैड को अपनी 'Vintage' और 'Obsolete' प्रोडक्ट्स की लिस्ट में डाल दिया है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल ने अब iPhone 7 Plus और चुनिंदा iPhone 8 मॉडल को विंटेज लिस्ट में डाल दिया है। बता कि iPhone 8 (PRODUCT) RED मॉडल पहले से ही विंटेज लिस्ट में है। आईफोन 8 के 64GB और 256GB मॉडल को अब लिस्ट में जोड़ा गया है। हालांकि, 128GB मॉडल को अभी शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इसे लंबे समय तक बेचा गया था।

गलती से भी मत खरीदना यह iPhone और iPad, खराब हुए तो नहीं मिलेगी सर्विस

ऐप्पल Vintage प्रोडक्ट्स क्या होते हैं?

ऐप्पल के सपोर्ट पेज के अनुसार, "प्रोडक्ट्स को तब विंटेज माना जाता है जब ऐप्पल ने उन्हें 5 से अधिक और 7 साल से कम समय पहले बेचना बंद कर दिया हो।" दरअसल, ऐप्पल किसी भी डिवाइस को बिक्री बंद करने के 5 साल बाद उसे विंटेज लिस्ट में डालता है। विंटेज प्रोडक्ट्स के लिए ऐप्पल स्टोर और ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स अगले दो साल तक रिपेयरिंग की सर्विस प्रदान करेंगे, बशर्ते उनके पास जरूरी पार्ट्स मौजूद हों। उसके बाद इन प्रोडक्ट्स को 'Obsolete' लिस्ट में डाल दिया जाता है, जिसका मतलब है कि ऐप्पल अब इनकी रिपेयरिंग नहीं करेगा, न ही पार्ट्स उपलब्ध कराएगा।

ये भी पढ़ें:29 मई को आ रहा कर्व्ड डिस्प्ले वाला टेक्नो फोन, यूनिक डिजाइन, 64MP कैमरा भी
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

ऐप्पल ने अपनी Obsolete प्रोडक्ट की लिस्ट भी अपडेट की

ऐप्पल ने अपनी ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स की लिस्ट को भी अपडेट की है। ऐप्पल ने इस लिस्ट में iPad Air 2 और iPad mini 2 को जोड़ा है।

ऐप्पल Obsolete प्रोडक्ट्स क्या होते हैं?

ऐप्पल के सपोर्ट पेज के अनुसार, "जब ऐप्पल ने 7 साल से ज्यादा समय पहले किसी प्रोडक्ट को बेचना बंद कर दिया हो, तो उन्हें ऑब्सोलेट माना जाता है।" ऐप्पल ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स के लिए सभी हार्डवेयर सर्विसेस देना भी बंद कर देता है, और सर्विस प्रोवाइडर्स भी ऑब्सोलेट प्रोडक्ट्स के लिए पार्ट्स नहीं मंगवा सकते। उदाहरण के लिए, iPhone 6 Plus को 2024 में 'obsolete' माना गया क्योंकि इसे सितंबर 2016 में बेचना बंद कर दिया गया था। यानी अगर आप अब भी पुराना iPhone 6 चला रहे हैं और उसमें कोई दिक्कत आती है, तो आपको उसे ठीक कराने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको उसे किसी लोकल मोबाइल रिपेयरिंग शॉप से रिपेयर करवाना होगा।

इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने Apple Watch Series 4 को अपनी विंटेज प्रोडक्ट्स लिस्ट में शामिल किया था। सभी एल्युमिनियम और स्टेनलेस स्टील 40 एमएम और 44 एमएम मॉडल अब दुनियाभर में विंटेज मानी जाती हैं। ऐप्पल ने वॉच सीरीज 4 को 2018 में लॉन्च किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।