29 मई को आ रहा कर्व्ड डिस्प्ले वाला धांसू टेक्नो फोन, यूनिक डिजाइन और 64MP कैमरा भी
टेक्नो 29 मई को भारत में TECNO POVA CURVE 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। टीजर से यह भी कंफर्म होता है कि फोन में 64MP रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा।
सबसे स्टाइलिश दिखने वाला फोन तलाश रहे हैं, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि TECNO POVA CURVE 5G भारत में बस कुछ दिनों में लॉन्च होने वाला है। आज कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। टेक्नो 29 मई को भारत में POVA CURVE 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट और एक्स दोनों ही जगह इसकी जानकारी दी है। टीजर में फोन को ब्लैक और सिल्वर कलर में दिखाया गया है। टीजर से यह भी कंफर्म होता है कि फोन में 64MP रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। यह 5G++, VoWiFi डुअल पास, इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है, जहां कंपनी लॉन्च से पहले धीरे-धीरे इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर रही है। लिस्टिंग में कंपनी ने बताया कि फोन स्टारशिप से इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ आएगा। फोन के डिजाइन वाकई में यूनिक है। फोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो स्मूद होने के साथ-साथ इमर्सिव व्यूईंग एक्सपीरियंस भी देगा।
टीजर से पता चलता है कि फोन Ella AI के साथ आएगा, जो अपने साथ ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट लाएगा, जैसे कि मल्टीलैंग्वेज सपोर्ट, AI कॉल असिस्टेंट, AI ऑटो आंसर और AI वॉयसप्रिंट नॉइज सप्रेशन। Ella AI एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HiOS 15 का हिस्सा होगा, जो पोवा कर्व 5G स्मार्टफोन पर आउट ऑफ द बॉक्स चलेगा।

लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह भारत का पहला फोन होता जो नो नेटवर्क कम्युनिकेशन का सपोर्ट करेगा। बेहतर सिग्नल के लिए इसमें इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम मिलेगा।
फोन हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया, जिसमें फोन के लिए फुल एचडी प्लस (1080x2436 पिक्सेल) डिस्प्ले, एंड्रॉयड 15 और 8GB रैम का खुलासा हुआ। इसने मीडियाटेक MT6978 चिप का भी खुलासा किया, जो कि डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट है।
कंपनी का ट्वीट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।