देवप्रयाग में तेज अंधड़ से 14 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति
देवप्रयाग में तेज अंधड़ और बारिश के कारण 14 घण्टे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। लसेर में पेड़ गिरने से यातायात ठप्प हो गया और कई गांवों की बिजली गुल हो गई। अंधड़ ने बिजली के उपकरणों को भी नुकसान...
तीर्थनगरी देवप्रयाग में तेज अंधड़, बारिश से विद्युत आपूर्ति 14 घण्टे तक बाधित रही। जबकि गजा-चाका मोटरमार्ग पर लसेर में पेड़ गिरने से यातायात ठप्प होने के साथ ही दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गयी। वहीं दयूका बागी में अंधड़ से उलझे बिजली तारों से ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल व आसपास के गांव पूरी रात अंधेरे डूब गये। यहां हाई वोल्टेज चलने से काफी घरों में बिजली के उपकरण भी जल गए। बीते बुधवार को देर शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश से नगर के शांता नदी में बने एसटीपी का पॉवर कंट्रोलर गिर गया। जिसके चलते यहां बस अड्डे, थाना शान्ति बाजार आदि की बिजली आपूर्ति को बंद करनी पड़ी।
वहीं डिग्री कॉलेज के निकट बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से मेन मार्केट, बाह बाजार में भी अंधेरा फैल गया। इसके कारण यहां तीर्थ यात्रियों की जहां मुश्किल बढ़ गयी, वहीं नगर वासियों में पूरी रात गुलदार व भालू की दहशत बनी रही। गुरुवार सुबह दस बजे तक बिजली आपूर्ति यहां शुरू हो पायी। चाका मार्ग पर वन विभाग की टीम ने सड़क पर गिरे पेड़ को काटा, जिसके बाद यहां वाहनों की आवाजाही सहित विद्युत आपूर्ति शुरु हुई। वहीं करणादेवी-कांडाधार मार्ग पर गिरे भारी पेड़ों को हटाकर यातायात बहाल हुआ। अंधड़ से गोर्थीकांडा निवासी जगत सिंह के घर की टीन की छत पूरी तरह उड़ गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।