Fire Breaks Out at General Store in Ghorawal Millions in Goods Destroyed दुकान में लगी आग से लाखों रुपये के सामान का नुकसान, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsFire Breaks Out at General Store in Ghorawal Millions in Goods Destroyed

दुकान में लगी आग से लाखों रुपये के सामान का नुकसान

Sonbhadra News - घोरावल के वार्ड सात में एक जनरल स्टोर में गुरुवार सुबह आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जल गया। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दुकानदार संदीप ने बताया कि आग से लगभग दो लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 22 May 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
दुकान में लगी आग से लाखों रुपये के सामान का नुकसान

घोरावल। स्थानीय नगर के वार्ड सात में स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में गुरुवार सुबह आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल गया। पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोगों और आसपास के लोगों ने घंटे भर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घोरावल नगर के वार्ड नंबर सात निवासी संदीप पुत्र मंगला प्रसाद की घर में आगे दुकान है। बुधवार को घर के लोग दुकान बंद कर खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे दुकान में उठ रहे धुएं को देखकर पड़ोसी ने शोर मचाया। शोर सुन कर संदीप और उसके घर के लोग उठे तो दुकान में आग लगने और धुआं देख कर घबरा गए तथा शोर करने लगे।

दुकानदार के घर के लोगों और मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने लगभग घंटे भर की मेहनत के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। तब जाकर लोगों ने राहत सांस ली। नागरिकों द्वारा आग पर नियंत्रण पा लिया गया, वरना बाजार में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दुकानदार संदीप ने बताया कि आग लगने से उसका लगभग दो लाख रुपए का कॉस्मेटिक का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना दुकानदार संदीप कुमार द्वारा घोरावल कोतवाली में दी गई है। दुर्घटना का कारण शार्ट सर्किट की संभावना ब्यक्त की जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।