Doctor Refuses to Attend Medicolegal Call Salary Stopped by CMO मेडिकोलीगल के लिए नहीं पहुंची डाक्टर, वेतन रोका , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDoctor Refuses to Attend Medicolegal Call Salary Stopped by CMO

मेडिकोलीगल के लिए नहीं पहुंची डाक्टर, वेतन रोका

Etah News - महिला चिकित्साधिकारी डा. श्वेता वर्मा ने मेडिकोलीगल के लिए बुलाने पर आने से इंकार कर दिया। इस पर सीएमओ ने उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की। एसीएमओ ने उन्हें बुलाने का प्रयास किया, लेकिन डा. वर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 22 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकोलीगल के लिए नहीं पहुंची डाक्टर, वेतन रोका

मुख्यालय पर मेडिकोलीगल कराने के लिए बुलाने पर महिला चिकित्साधिकारी ने आने से इंकार कर दिया। सीएमओ ने तत्काल महिला चिकित्साधिकारी डा. श्वेता वर्मा का वेतन रोकने की कार्रवाई की। गुरुवार की पूर्वाहन 11:30 बजे के करीब एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी ने थाना मारहरा पुलिस के मेडिकोलीगल के लिए आने पर महिला चिकित्साधिकारी डा. श्वेता वर्मा को बुलाने के लिए फोन किया। एसीएमओ से मेडिकोलीगल को उपलब्ध न होने की बात कही। साथ उनसे कह दिया कि वह मेडिकोलीगल के लिए अन्य दूसरी व्यवस्था कर लें। सीएमओ ने तत्काल महिला चिकित्साधिकारी से संपर्क कर मेडिकोलीगल के लिए आने से इंकार करने के बारे में पूछा।

इस पर महिला चिकित्साधिकारी ने उनको भी कोई संतोषजनक जबाव न दिया। सीएमओ ने तत्काल वेतन रोकने की कार्रवाई की है। साथ ही स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये है। साथ ही चेतावनी दी है कि स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर वेतन नहीं निकाला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।