Tragic Accident in Narwar Village 4 Dead 3 Injured Due to High-Voltage Wire Contact During Worship गाजीपुर हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTragic Accident in Narwar Village 4 Dead 3 Injured Due to High-Voltage Wire Contact During Worship

गाजीपुर हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

Varanasi News - गाजीपुर जिले के नरवर गांव में काशीदास पूजन के दौरान झंडा लगे बांस का हाईटेंशन तार से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर जांच के लिए तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 22 May 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
गाजीपुर हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित

वाराणसी। गाजीपुर जिले के मरदह के नरवर गांव में बुधवार सुबह काशीदास पूजन की तैयारी के समय झंडा लगा बांस तार से टकराने के बाद हादसे में चार लोगों की मौत और तीन लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर बिजली विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। गुरुवार सुबह टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। ट्रांसमिशन साउथ ईस्ट प्रयागराज के मुख्य अभियंता ने गठित की कमेटी गठित की है, जिसमें प्रयागराज के अधीक्षण अभियंता को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, वाराणसी के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को सदस्य बनाया गया है।

जांच कमेटी को दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश मिला है। घटनास्थल पर गुरुवार सुबह पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से पूछताछ कर उनके बयान कलमबद्ध किए। बता दें कि गाजीपुर के मरदर स्थित नरवर गांव में काशीदास पूजा की तैयारी के दौरान झंडा लगे बांस के हाईटेंशन तार में संपर्क हो जाने से सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को मऊ के फातिमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था। हवा के कारण तार के छू जाने का लगाया गया है आरोप नरवर गांव में पंथी सुरेंद्र यादव के घर पर बुधवार को काशीदास बाबा का पूजन कार्यक्रम था। घर पर केले और बांस से मंडप बनाया गया था। एक लंबे बांस पर धार्मिक झंडा लगाकर खड़ा कर किया गया। सुबह साढ़े सात बजे सुरेंद्र ने झंडे में आम का पल्लव लगाने के लिए कहा। इस पर बांस को नीचे किया गया। पल्लव लगाने के बाद जैसे ही बांस को खड़ा किया जा रहा था कि हवा के कारण ऊपर से गुजरे ट्रांसमिशन के चार सौ केवीए के तार से टकरा गया, जिससे बांस पकड़े सात लोग झुलस गए। आनन-फानन में सभी को मऊ के फातिमा अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 35 वर्षीय छोटेलाल यादव, 19 वर्षीय अमन यादव और दो सगे भाई 25 वर्षीय गोरख यादव और 32 वर्षीय रविंद्र यादव उूर्फ कल्लू की मौत हो गई। रविंद्र यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे और अंबेडकर नगर के टांडा में तैनात थे। छुट्टी पर काशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम के लिए घर आए थे। गंभीर रूप से झुलसे 26 वर्षीय संतोष यादव पुत्र भोला यादव, 42 वर्षीय जितेंद्र यादव पुत्र हरिनंदन यादव और 20 वर्षीय भौरिक यादव पुत्र वीरेंद्र यादव का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।