डीएम दीक्षित ने सकलाना क्षेत्र की विकास योजनाओं को परखा
डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद के ब्लाक जौनपुर के गांवों का दौरा किया, जहां विकास योजनाओं और स्कूलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने चेकडैम के निर्माण और सफाई पर ध्यान दिया। मत्स्य तालाबों का निरीक्षण...
डीएम मयूर दीक्षित ने जनपद के ब्लाक जौनपूर के सकलाना क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जहां विकास योजनाओं का जायजा लिया, वहीं क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति को भी देखा। आम लोगों द्वारा दिये गये शिकायती पत्रों पर त्वरित कार्यवाही का भी भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान डीएम दीक्षित ने सारा द्वारा निर्मित चेकडैम का निरीक्षण कर उनकी साफ सफाई करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। सारा द्वारा क्षेत्र में बनाये जा रहे तीन दर्जन चेक डैम में अधिकांश पर कार्य पूर्ण हो गया है। कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घेरबाड़, किसानी, बागवानी कामों के निरीक्षण के दौरान और अधिक क्षेत्र में घेरबाड़ करने तथा फसलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व बागवानी में वृद्धि करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने को कहा।
मत्स्य पालक पंचम हटवाल के मत्स्य तालाबों का निरीक्षण कर तालाबों की साफ सफाई रखने को कहा। सारा परियोजना के उप निदेशक ने डीएम को बताया कि सारा द्वारा निर्मित चेक डैम का पानी सीधा मत्स्य तालाबों पर पहुंचने से मत्स्य पालक को इसका काफी फायदा मिल रहा है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंझगांव, सेलवानी में निरीक्षण के दौरान शिक्षक और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए एक मानसिक अस्वस्थ बच्चे के उपचार के लिए एसडीएम धनोल्टी को तुरंत उपचार सम्बन्धी सभी औपचारिकता पूरी करने को कहा। रायपुर-मरोड़ा-कुमाल्डा मोटर मार्ग के डेंजर जोन का निरीक्षण कियाकर लोनिवि को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। सड़क पर पड़े पीरूल को हैंड मशीन के जरिए एकत्रित करने और सड़क पर सफाई करने को कहा। इस अवसर उप निदेशक सारा नवीन बर्फवाल, एसडीएम मंजू राजपूत, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।