6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ OPPO ला रहा नया 'लोहा' फोन, बजट रेंज में होगी कीमत Oppo K13x 5G new budget phones specifications revealed may launch soon with 6000mah battery 50MP camera, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo K13x 5G new budget phones specifications revealed may launch soon with 6000mah battery 50MP camera

6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ OPPO ला रहा नया 'लोहा' फोन, बजट रेंज में होगी कीमत

OPPO K13x 5G बजट सेगमेंट में 5G कनेक्टिविटी, बड़ी बैटरी, और मिलिट्री ग्रेड बॉडी के साथ एक आकर्षक डिज़ाइन में आने वाला है। यह फोन किफायती कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आएगा। जानें फीचर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on

OPPO भारत में अपनी K-सीरीज के तहत एक नया बजट 5G स्मार्टफोन, OPPO K13x 5G, लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन OPPO K13 5G से नीचे के सेगमेंट में होगा, जिसे पिछले महीने 120Hz OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6-सीरीज चिप, और 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था। गूगल प्ले कंसोल और गूगल सपोर्टेड डिवाइसेज पर हाल के लीक से पता चलता है कि OPPO K13x 5G, OPPO A5 5G का री-ब्रांडेड वर्जन हो सकता है। आइए, इस फोन के संभावित फीचर्स और कीमत पर नजर डालते हैं।

6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ OPPO ला रहा नया 'लोहा' फोन, बजट रेंज में होगी कीमत

OPPO K13x 5G होगा OPPO A5 5G का री-ब्रांडेड वर्जन

गूगल प्ले कंसोल पर OPPO K13x 5G को मॉडल नंबर CPH2753 के साथ देखा गया, जबकि OPPO A5 5G का मॉडल नंबर CPH2735 है। दोनों फोन्स का आंतरिक कोडनेम OP5EF7L1 समान है, जो दर्शाता है कि ये एक ही डिवाइस हैं, लेकिन अलग-अलग बाजारों के लिए री-ब्रांडेड हैं। OPPO A5 5G ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुका है, जबकि K13x 5G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹12000 से कम में खरीदें OPPO के ये 3 मिलिट्री-ग्रेड Phones; न फटेंगे, न टूटेंगे

OPPO K13x 5G के फीचर्स (संभावित)

OPPO K13x 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 (MT6835) चिपसेट होने का अनुमान है। यह फोन बेस 4GB रैम के साथ आएगा लेकिन स्टोरेज ऑप्शन अभी अस्पष्ट नहीं है। फोन में HD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा।

OPPO K13x 5G में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी लेंस, और 8MP फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 6,000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

Loading Suggestions...

इसके साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आएगा। फोन की खासियत इसमें मिलने वाला MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP54 रेटिंग होगी।

OPPO K13x 5G कीमत और उपलब्धता

OPPO K13x 5G की कीमत अपने पहले वैरिएंट OPPO K12x 5G (जुलाई 2024 में लॉन्च) की तरह लगभग 13,000 रुपये ही हो सकती है। OPPO K12x 5G के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 थी और K13x 5G भी इसी रेंज में हो सकता है। यह फोन फ्लिपकार्ट और OPPO के आधिकारिक स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकता है, हालांकि लॉन्च की तारीख अभी पुष्ट नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें:अब Train Ticket बुक करना हुआ बहुत आसान और सुपरफास्ट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।