राजस्थान में मशहूर हैं ये 8 मंदिर, एक तो बोला जाता है 'मंकी टेंपल' 8 famous temple in rajasthan including karni mata mandir to galta ji temple know how to reach there, Travel news in Hindi - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्रा8 famous temple in rajasthan including karni mata mandir to galta ji temple know how to reach there

राजस्थान में मशहूर हैं ये 8 मंदिर, एक तो बोला जाता है 'मंकी टेंपल'

Femous Temple In Rajasthan: राजस्थान केवल किलों का गढ़ ही नही हैं यहां भक्ति की धारा भी बहती है। करणी माता मंदिर के अलावा करीब 7 ऐसे मंदिर हैं जिनमे श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है और लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते हैं। जिनमे से एक बंदरों के लिए भी फेमस है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में मशहूर हैं ये 8 मंदिर, एक तो बोला जाता है 'मंकी टेंपल'

राजस्थान के करणी माता के मंदिर में पीएम मोदी मत्था टेकने पहुंचे। इस मंदिर की मान्यता बहुत ज्यादा है। जिसकी वजह से दूर-दूर से श्रद्धालु मां करणी माता मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन केवल ये मंदिर ही नहीं राजस्थान में करीब 8 मंदिर हैं जो श्रद्धालुओं से लेकर टूरिस्ट के बीच काफी पॉपुलर हैं और दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। जिनमे से एक मंदिर मंकी टेंपल के नाम से मशहूर हैं। आप भी जान लें राजस्थान के फेमस 8 मंदिर।

सालासर बालाजी मंदिर

हनुमान जी के भक्तों के बीच भगवान सालासार वाले भगवान हनुमान का मंदिर काफी ज्यादा फेमस है। इस मंदिर के प्रति लोगों में अटूट श्रद्धा है। सालासर बालाजी का मंदिर चुरू जिले में बना है जो राजस्थान में जयपुर-बीकानेर हाईवे के बीच में पड़ा है। जयपुर से मंदिर पहुंचने में करीब 3-4 घंटे का समय लगता है। हर साल इस मंदिर में चैत्र की पूर्णिमा और आश्विन पूर्णिमा को बहुत बड़ा मेला लगता है।

मेहंदीपुरवाले बालाजी मंदिर

वहीं इष्टदेव हनुमान को समर्पित मेहंदीपुर वाले बालाजी का मंदिर भी राजस्थान में बना है। ये मंदिर पूरे भारत में खास तरह की पूजा और अनुष्ठान की वजह से फेमस है।

एकलिंग जी मंदिर

भगवान शिव के अलौकिक मंदिर में दर्शन के लिए भी श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। उदयपुर जिले में बने एकलिंग जी मंदिर में पूरे 108 मंदिर है। इसके साथ ही मेन मंदिर में भगवान शिव की काले रंग की मार्बल की चार मुंह वाली मूर्ति है।

साईंधाम मंदिर

शिरडी के साईंधाम के अलावा राजस्थान के पाली जिले में साईं बाबा का भव्य मंदिर है। यहां साईं बाबा की साढ़े पांच फीट ऊंची सफेद मूर्ति स्थापित है। मारवाड़ियों में इस मंदिर की खास मान्यता है।

करणी माता मंदिर

राजस्थान में करणी माता का मंदिर काफी ज्यादा फेमस है। इस मंदिर में करीब 20 हजार चूहे रहते हैं। जो मां करणी के वंशज माने जाते हैं और इनकी पूजा होती है। बीकानेर जिले में बने इस मंदिर तक पहुंचना आसान है। ट्रेन, रोड और हवाई तीनों ही साधन से यहां पहुंचा जा सकता है।

गलता जी मंदिर

राजस्थान में किसी खास जगह ट्रैवल करना चाहते हैं तो जयपुर से लगे इस मंदिर में जरूर जाएं। खानिया-बालाजी कस्बे में गलताजी का मंदिर है। जहां भगवान सूर्य और बाला जी का मंदिर है। वहीं एक मंदिर रामगोपालजी नाम का है। जिसे मंकी टेंपल भी कहते हैं। इस मंदिर में हजारों की संख्या में बंदर रहते हैं। सबसे खास बात कि ये बंदर आने वाले भक्तों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

रणकपुर का जैन मंदिर

जैन संप्रदाय के बीच रणकपुर का मंदिर आस्था का केंद्र है। ये मंदिर जैन संप्रदाय के पहले तीर्थंकर भगवान आदिनाथ को समर्पित है। ये मंदिर 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा के शासनकाल में बनवाया गया था। इस मंदिर का आर्किटेक्ट टूरिस्टों को हमेशा अट्रैक्ट करता है।

अंबिका माता मंदिर

देवी दुर्गा का ये मंदिर राजस्थान का खजुराहो माना जाता है। इस मंदिर में मूर्तिकला की बेहतरीन कलाकारी देखने को मिलती है। अंबिका माता का मंदिर उदयपुर से 50 किलोमीटर की दूरी पर जगत नाम के गांव में बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।