प्राधिकरण ने दो अवैध निर्माण सील किए
Agra News - आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान के तहत हरीपर्वत और कोतवाली वार्ड में दो निर्माणों को सील कर दिया। ट्रांसपोर्ट नगर में बगैर मानचित्र स्वीकृति के निर्माण करने पर अमृतसर...

शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आगरा विकास प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को हरीपर्वत और कोतवाली वार्ड में दो निर्माणों को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर में मैसर्स अमृतसर ट्रांसपोर्ट के संचालक द्वारा बगैर मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कराया जा रहा था। इसे सील कर दिया गया। कोतवाली वार्ड गुड़ की मंडी में राजीव मित्तल द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण कराया जा रहा है। विकास प्राधिकरण ने इस मामले में नोटिस भी जारी किया था, लेकिन निर्माण कार्य बंद न होने पर टीम ने इस निर्माण को भी गुरुवार को सील कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।