गुजराती भाषा ही नहीं, संस्कृति से भी कराया परिचय
Mainpuri News - मैनपुरी। सुदिती ग्लोबल एकेडमी में भारतीय भाषा समर कैंप 2025 के दूसरे दिन विद्यार्थियों को भारत एक अतिरिक्त भाषा के प्रति उत्साहित करते हुए बहुभाषावाद

सुदिती ग्लोबल एकेडमी में भारतीय भाषा समर कैंप 2025 के दूसरे दिन विद्यार्थियों को भारत एक अतिरिक्त भाषा के प्रति उत्साहित करते हुए बहुभाषावाद और सांस्कृतिक समावेशन को बढ़ावा दिया। कैंप में एक सैकड़ा से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों को गुजराती के मूलभूत शब्द, दैनिक प्रयोग के वाक्य, अभिवादन की शैली तथा सरल संवाद सिखाए जा रहे हैं। शिविर में विद्यार्थियों को केवल भाषा ही नहीं, बल्कि गुजराती संस्कृति से भी परिचित कराया गया जिसमें गतिविधियां रंग-बिरंगे पोस्टर, स्टोरी टेलिंग वीडियो के माध्यम से कराई गईं जिससे सीखना आनंदमय एवं प्रभावी बना। वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने कहा कि राष्ट्र की विविधता उसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
जब हमारे विद्यार्थी एक दूसरी भाषा सीखते हैं, तो वे केवल शब्द नहीं, बल्कि उस संस्कृति और समाज को समझते हैं। गुजराती जैसी समृद्ध भाषा को जानना न केवल संप्रेषण के लिए उपयोगी है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता को भी सुदृढ़ करता है। प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन ने कहा कि शिविर विद्यार्थियों की भाषाई योग्यता और सामाजिक संवेदनशीलता को विकसित करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।