up top news today 22 may weather storm rain thunderbolt politics yogi adityanath akhilesh yadav mayawati latest update UP Top News Today: आंधी-बारिश-वज्रपात से 15 की मौत, पार्षद को सीवर भरी सड़क पर चलाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup top news today 22 may weather storm rain thunderbolt politics yogi adityanath akhilesh yadav mayawati latest update

UP Top News Today: आंधी-बारिश-वज्रपात से 15 की मौत, पार्षद को सीवर भरी सड़क पर चलाया

यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने तबाही मचाई। पश्चिमी यूपी में 60-80 किलोमीटर घंटा की रफ़्तार के साथ हवा चली। उधर, लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र के आजादनगर में बुधवार को जब पार्षद रामनरेश इलाके में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और सड़क पर भरे गंदे पानी में चलने पर मजबूर कर दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 09:50 AM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: आंधी-बारिश-वज्रपात से 15 की मौत, पार्षद को सीवर भरी सड़क पर चलाया

UP Top News Today 22 May 2025: यूपी के कई हिस्सों में तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने तबाही मचाई। पश्चिमी यूपी में 60-80 किलोमीटर घंटा की रफ़्तार के साथ हवा चली। यूपी में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 15 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ की जद में आने वाले प्रदेश के जिलों में आंधी-बारिश की तीव्रता गुरुवार से बढ़ जाएगी। कई जगह 40 किलोमीटर या इससे तेज हवा चलेगी। लखनऊ के कई हिस्सों में बुधवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई। अरब सागर में उठी चक्रवाती हवा अब निम्न दाब की स्थिति में बदलते हुए उत्तर दिशा में बढ़ने लगी है। इससे कई जिलों में आंधी के साथ बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

उधर, राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर द्वितीय वार्ड के आज़ाद नगर में जलनिकासी की समस्या अब बेकाबू होती जा रही है। हालात यह हो गए हैं कि बुधवार को जब वार्ड पार्षद रामनरेश रावत इलाके में पहुंचे, तो गुस्साए लोगों ने उन्हें घेर लिया और सड़क पर भरे गंदे पानी में चलने पर मजबूर कर दिया। पार्षद को सीवर और नालियों के बदबूदार पानी में उतरना पड़ा। बुधवार को जब पार्षद रामनरेश रावत क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे, तो गंदे पानी और कीचड़ से परेशान लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने उन्हें सीवर के पानी से भरी सड़क पर चलने के लिए कहा। पार्षद ने जनता के दबाव में गंदे पानी में चलना स्वीकार किया। इस घटनाक्रम के बाद पार्षद नाराज़ नजर आए। उन्होंने कहा कि नगर निगम को बार-बार कहने पर भी 500 मीटर लंबे नाले का निर्माण नहीं करवा रहा है। जिसकी वजह से पूरा मोहल्ला सीवर के पानी में डूबा है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज

लखनऊ मेट्रो सेकेंड फेज को PIB का ग्रीन सिग्नल, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में 12 स्टेशन

लखनऊ में मेट्रो को नई रफ्तार मिलने जा रही है। ंरं दावा है कि पांच साल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर चारबाग से वसंतकुंज तक होगा। कॉरिडोर में कुल 12 स्टेशन होंगे। इस महीने के पहले हफ्ते में दिल्ली में केंद्रीय वित्त सचिव की अध्यक्षता में पीआईबी की बैठक हुई थी, जिसमें संबंधित कई विभागों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसी बैठक में संस्तुति दी गई। ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की डीपीआर को मार्च 2024 में राज्य सरकार की अनुशंसा मिली थी।

विधायक अब्बास अंसारी की फिर मुश्किलें में, जमानत को लेकर पुलिस ने लगाई रिपोर्ट

मुख्तार अंसारी के बेटे और यूपी की मऊ सीट से विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। इसकी वजह उनके द्वारा जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया जाना है। यह खुलासा लखनऊ पुलिस द्वारा एसपी चित्रकूट को भेजी गई आख्या में हुआ। गौरतलब है कि अब्बास के खिलाफ महानगर कोतवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है।

लखनऊ में बड़े एक्शन की तैयारी, चारबाग-हुसैनगंज में अवैध कब्जे ढहेंगे; आदेश जारी

लखनऊ के चारबाग, नाका, हुसैनगंज, लालबाग, कैसरबाग और हजरतगंज क्षेत्र के 27 होटलों के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। एलडीए के संयुक्त सचिव और विहित प्राधिकारी ने इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इन होटलों के संचालकों को अवैध निर्माण के लिए वर्ष 2022 में ही नोटिस जारी की गयी थी।

यूपी सरकार के बेड़े में शामिल होगा एक नया अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन, जानें डिटेल

उत्तर प्रदेश सरकार के बेड़े में एक नया, अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन शामिल होगा। नागरिक उड्डयन विभाग ने इसकी खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पर करीब 600 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है। यह नया चार्टर्ड प्लेन आकार में काफी बड़ा होगा, लेकिन इसकी सीटिंग व्यवस्था को विशेष रूप से सीमित और लग्ज़री बनाया जाएगा।

लखनऊ में CM योगी और टाटा संस के चेयरमैन की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाटा समूह की प्रदेश में व्यापक निवेश गतिविधियों की प्रशंसा की है और निवेशकों के लिए बेहतर औद्योगिक माहौल, निरंतर सुधार और सुगम प्रशासन सुनिश्चित करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री ने टाटा संस से कहा कि वे राज्य में अपने निवेश को और भी विस्तार दें तथा विशेष रूप से लखनऊ में एक ग्लोबल कैप्टिव सेंटर की स्थापना करें।

जीएसटी में ताबड़तोड़ एक्शन, गड़बड़ी के आरोप में 2 अधिकारी सस्पेंड; मचा हड़कंप

राज्य कर विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मथुरा के संयुक्त आयुक्त राजवर्द्धन सिंह और नोएडा के राज्य कर अधिकारी डा रमा मिश्रा को निलंबित किया गया है। ताबड़तोड़ कार्रवाईयों से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। राजवर्द्धन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों से अनुमति लिए बिना मनमाने तरीक़े से कर्मियों के संबद्धीकरण को संशोधित किया।

नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ीं, PM पर कमेंट को लेकर अब काशी में केस

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्कलें बढ़ गई है। उन पर अपने वीडियो में प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने के आरोप में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। श्रीहनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार देर रात केस दर्ज किया।श्री हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में कहा है कि नेहा राठौर ने वीडियो में प्रधानमंत्री को अपमानजनक शब्द कहे हैं।

यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |