पीएम मोदी को 'सिंदूर का सौदागर' बताकर आप सांसद संजय सिंह ने पूछ लिए दो सवाल
इस बार आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें- 'सिंदूर का सौदागर' बताया है। इस आरोप के साथ सांसद ने पीएम मोदी से सवाल भी किए।

भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से लगातार तनाव बना हुआ है। ये तनाव देश के अंदर (राजनीतिक उठा-पटक) और बाहर (पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ और ट्रंप द्वारा लगातार दिए जा रहे बयान) दोनों तरफ बना हुआ है। इस बार आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें- 'सिंदूर का सौदागर' बताया है। इस आरोप के साथ सांसद ने पीएम मोदी से सवाल भी किए।
सांसद संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाए और देश के हवाले से सवाल भी किए। सांसद ने एक्स पर फोटो भी शेयर की, जिसमें पीएम मोदी को भारतीय सेना के कपड़ों में दिखाया गया है। फोटो के ऊपर लिखा- 'SINDOOR SALESMAN' इसका हिन्दी में शाब्दिक अर्थ करें तो इसे सिंदूर का विक्रेता यानि सिंदूर बेचने वाला कहेंगे।
शेयर किए गए फोटो के साथ सांसद संजय सिंह ने लिखा- "सिंदूर का सौदागर” मोदी जी आप एक असंवेदनशील राज नेता हैं। देश की बहनों के माथे का सिंदूर उजड़ गया उनके घरों में मातम छाया है और आप “सिंदूर पर वोट का सौदा” करने निकल पड़े। संजय सिंह ने जनता के हवाले से पूछते हुए लिखा- देश आपसे पूछ रहा है “कहाँ हैं वो आतंकवादी जिन्होंने बहनों के सिंदूर उजाड़े? वो कब मारे जायेंगे?”
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए सीजफायर पर संजय सिंह समेत तमाम विपक्षी दल लगातार सवाल करते आए है। इस कड़ी में एक नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी है। अमरीकी राष्ट्रपति सार्वजनिक तौर पर कई बार ये बयान दे चुके हैं कि भारत-पाक के बीच ये समझौता उन्होंने व्यापार के आधार पर कराया है, हालांकि भारत इसे नकार चुका है। मगर बार-बार दिए गए बयानों के कारण विपक्ष केंद्रीय नेतृत्व से सवाल जवाब करने में लगा हुआ है।