आंधी से रेल यातायात प्रभावित, हापुड़ होकर चलीं लखनऊ मेल
Moradabad News - बुधवार की रात तेज आंधी और बारिश ने उत्तर प्रदेश में रेल यातायात को प्रभावित किया। गाजियाबाद-मुरादाबाद रूट पर ट्रेनों को कई घंटों की देरी का सामना करना पड़ा। पेड़ गिरने और ओएचई ट्रिप के कारण कई ट्रेनों...

बुधवार की देर शाम तेज आंधी ने तेज रफ्तार ट्रेनों को भी रोक दिया। आंधी का असर गाजियाबाद-मुरादाबाद रुट पर ज्यादा रहा। पेड़ गिरने,ओएचई ट्रिप से रेल यातयात का रोकना पड़ा। महरौली में रेल लाइन पर पेड़ गिरने, पिलखुवा,सिंभावली समेत विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों को जहां तहां रोकना पड़ा। नई दिल्ली से देरी से चलाई गई वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल(12230) को गाजियाबाद से मेरठ के रास्ते हापुड़, मुरादाबाद लाया गया। रात एक बजे आने वाली ट्रेन मुरादाबाद में सुबह पौने आठ बजे साढ़े छह घंटे की देरी से आई। इसके अलावा नौचंदी, मुजफ्फरपुर गरीब रथ,अमृतसर-जयनगर क्लोन समेत अन्य ट्रेनें तीन से 11 घंटे तक लेट हो गई।
बुधवार की रात को तेज आंधी व बरसात से रेल संचालन बिगड़ा रहा। आंधी से ओएचई पर पेड़ गिरने से तार टूट गए या ओएचई ट्रिप हो गई। डासना में रेलवे ट्रैक लाल होने से सिग्नल व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई। गुजर रही तमाम गाड़ियों को रोकना पड़ा। अयोध्या एक्सप्रेस-14206 ट्रेन हापुड़ में चार घंटे खड़ी रही। पदमावत एक्सप्रेस -14208 ट्रेन को भी हालात देख गाजियाबाद में रोक दिया गया। यह ट्रेन सवा चार घंटे गाजियाबाद में रही। आनंद विहार से रक्सौल सत्याग्रह-15273 को रुककर चलाया गया। सुशासन एक्सप्रेस गाजियाबाद के बाद लाइन क्लियरेंस के चलते चलाया गया। मुरादाबाद में रात साढ़े दस बजे आने वाली एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे की देरी से सवेरे पांच बजे पहुंची। आंधी से आए रेल संचालन पर संकट से आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही गरीब रथ-12212 एक्सप्रेस मुरादाबाद में पौने आठ घंटे की देरी से सुबह साढ़े सात बजे पहुंची। मेरठ यार्ड में सिग्नल फेल्योर से नौचंदी एक्सप्रेस हापुड़ में सवा दो घंटे लेट पहुंची। मुरादाबाद तक तीन घंटे लेट हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।