Dr Bihari Lal Danoshi Receives Lifetime Achievement Award 2025 from Magic Book of Records डॉ दनोसी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsDr Bihari Lal Danoshi Receives Lifetime Achievement Award 2025 from Magic Book of Records

डॉ दनोसी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड ने डॉ बिहारी लाल दनोसी को साहित्य और समाज सेवा के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 दिया। यह अवार्ड डॉ दनोसी के जन्मदिन पर पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। रिटायर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीThu, 22 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
डॉ दनोसी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एसोसिएटेड विद मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी,फ़रीदाबाद हरियाणा ने डॉ बिहारी लाल दनोसी को साहित्य एवं समाज सेवा के लंबे अनुभवों के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 दिया है। यह अवॉर्ड डॉ दनोसी को उनके जन्म दिन पर दिया गया। ई प्रमाण पत्र के माध्यम से आए इस अवार्ड को बुधवार को पौड़ी में डॉ दनोसी के निवास रुबी निकुंज में आयोजित एक कार्यक्रम में रिटायर आइएएस सुंदर लाल मुयाल ने प्रदान किया। बतौर मुख्य अतिथि मुयाल ने बिहारी लाल दनोसी के कामों की सराहना करते हुए कहा कि दनोसी इस अवॉर्ड के वास्तविक हकदार है। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉक्टर रोहेला, डॉ सीपी सिंह, हेड निशा सहित पूरी टीम ने भी दूरभाष पर शुभकामनाएं दी।

डॉ दनोसी बिजली विभाग में अभियंता रह चुके है। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक उनकी पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन पुस्तकें भी जल्द प्रकाशित होगी। अवार्ड दिए जाने पर डॉ बीएल दनोसी काफी भावुक हुए और सभी समर्थकों का गढ़वाली भाषा में आभार जताया। कार्यक्रम में उनकी पत्नी रूक्मणी दनोसी, बेटी लक्ष्मी दनोसी कौंडल, छोटे भाई प्रेम चंद दनोसी सहित सावित्री देवी, ललिता देवी, जीएस कौंडल, अनुकेत दनोसी आदि ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।