कांठ में आंधी बारिश में पूरी रात ठप रही बिजली आपूर्ति,कई पोल गिरे
Moradabad News - बुधवार की शाम तेज आंधी और बारिश ने आम लोगों को परेशान कर दिया। कई बिजली पोल गिर गए और बिजली व्यवस्था ठप हो गई। उमरी कलां में किसान और क्षेत्रवासी प्रभावित हुए। आंधी के चलते जर्जर बिजली आपूर्ति में और...

बुधवार की शाम तेज आंधी के साथ बारिश ने आम लोगों को परेशान कर दिया। आंधी बारिश से कई बिजली पोल गिर गए,वहीं कई इलाकों में पूरी रात बिजली व्यवस्था ठप रही, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उमरी कलां में भी किसान और क्षेत्रवासी परेशान रहे। नगर कांठ बिजली घर में अगवानपुर बिजली घर से बिजली आपूर्ति होती है। 11हजार की लाइन जंगल में होकर बिजली घर तक पहुंच रही है। बुधवार की शाम आंधी तूफान के साथ बारिश ने पिछले दिनों शुक्रवार की रात को आए आंधी तूफान की याद ताजा कर दी। आंधी तूफान के चलते जर्जर बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
आंधी बारिश के चलते दर्जनों पोल क्षतिग्रस्त हो गए।। एसडीओ ने बताया कि जंगल से होकर आ रही बिजली लाइन के पेड़ गिरने से बिजली ठप हो गई थी। इसकी वजह से लघु-उद्योग पर भी बिजली का काफी प्रभाव पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।