अंग्रेजी, समाजशास्त्र पीएचडी के परीक्षा कार्यक्रम जारी
Lucknow News - डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। समाजशास्त्र विभाग में परीक्षा 27 से 30 मई तक होगी, जबकि अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा में...

लखनऊ, संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अंग्रेजी व अन्य विदेशी भाषा, समाज शास्त्र विभाग ने पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है। इसके अलावा कई अन्य पाठ्यक्रमों के प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। समाजशास्त्र/सामाजिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. वीके सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार विभाग में पीएचडी पाठ्यक्रम शैक्षिक सत्र 2023-24 की कोर्स वर्क की परीक्षा 27 से 30 मई तक होनी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा में पीएचडी पाठ्यक्रम की कोर्स वर्क परीक्षा 24 से 30 मई तक कराई जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।