खलारी प्रखंड में 40 से अधिक घरों की छत उड़ी, लोग परेशान
खलारी में तेज आंधी और बारिश ने 40 से अधिक घरों को क्षति पहुंचाई है। लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। झारखंड सरकार मुआवजे की योजना बना रही है, ताकि प्रभावित लोग अपने घरों की मरम्मत कर सकें।...

खलारी, संवाददाता। आंधी- पानी ने खलारी- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का आशियाना छीन लिया, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है। पिछले तीन दिनों में संध्या के समय में खलारी प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में आई तेज आंधी-बारिश की चपेट में आने से करीब 40 से अधिक घरों के छत की एस्बेस्टस सीट उड़ गई। तेज हवा की चपेट में आने से छत पर लगाया गया एस्बेस्टस सीट उड़ जाने से ग्रामीणों को काफी क्षति हुई है, घर और दुकान का एस्बेस्टस सीट उड़ जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आंधी-बारिश के कारण खलारी प्रखंड के लोगों का आशियाना छीन जाने से लोगों को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। तेज आंधी- पानी की चपेट में आने से खलारी प्रखंड के बैंक मोड़ स्थित चंदा देवी के घर का एस्बेस्टस सीट टूट गया, जिससे परिजनों को गर्मी और बारिश में रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खलारी प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत में दुर्गा महली के दुकान का सीट और दुकान का शीशा टूट गया है, जिससे हजारों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है। खलारी प्रखंड के बड़कीटांड़ गांव निवासी बलराम गंझू के खपरैल घर के ऊपर पेड़ गिरने से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान होने का अनुमान है। शांति देवी के घर पर पेड़ की डाली गिर जाने के कारण घर का पिछला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। खलारी डीएसपी आवास की चारदीवारी गिर गई है जिसके मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। खलारी प्रखंड के अंतर्गत आने वाले डुंडू गांव निवासी श्रवण महतो के द्वारा घर के निकट बनाया गया दुकान का सीट उजड़ गया, जिससे काफी आर्थिक क्षति होने का अनुमान है। चुरी होयर बस्ती में राजू नामक ग्रामीण के द्वारा बनाया गया दुकान और मकान का सीट तेज आंधी और बारिश में उड़ जाने के कारण घर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। आपदा प्रबंधन से मुआवजा देने की योजना: आंधी-बारिश की चपेट में आने से घर, दुकान और गोहाल का एस्बेस्टस सीट टूट जाने और जानवरों की मौत हो जाने पर झारखंड सरकार की आपदा प्रबंधन की तरफ से मुआवजा राशि देने का प्रावधान है। क्षतिग्रस्त घर की तस्वीर के साथ कर सकते हैं आवेदन: आंधी-बारिश की चपेट में आने से घर दुकान क्षतिग्रस्त होने परेशान घर मालिक क्षतिग्रस्त घर की तस्वीर के साथ आवेदन खलारी प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमा कर सकते हैं, जिसकी जांच के बाद मुआवजा राशि झारखंड सरकार से मांग कर सकते हैं। कोट ----- खलारी में अचानक तेज आंधी और बारिश के कारण घर का एस्बेस्टस सीट उजड़ गया, जिससे हमें गर्मी और बारिश में परिवार को रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सरकारी से मुआवजा की उम्मीद है। दुर्गा महली, विश्रामपुर। तेज आंधी और बारिश ने हमारे आशियाना को उजाड़ दिया है, हम झारखंड सरकार से मुआवजा की मांग करते हैं, जिससे पुनः घर को ठीक किया जा सके। बलराम गंझू, बड़कीटांड़। तेज रफ्तार हवा की चपेट में आने से मेरे घर के उपर ही पेड़ गिर गया, जिससे मेरा घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, मुआवजा मिलने के बाद घर को बना सकुंगी। शांति देवी, खलारी। बिन मौसम बारिश और आंधी ने हमारे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे बारिश के दिन में घर में रह पाना मुश्किल है ऐसे में सरकार से मुआवजा की उम्मीद है। चंदा देवी, बैंक मोड़,खलारी तेज आंधी बारिश में घर के क्षतिग्रस्त होने पर झारखंड सरकार की ओर से मुआवजा देने का प्रावधान है, जिसको लेकर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि दी जाएगी। घर के क्षतिग्रस्त होने को लेकर आवेदन मिलने के बाद जांच कर मुआवजा राशि दी जाएगी। प्रणव अंबष्ट, अंचलाधिकारी खलारी प्रखंड।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।