एससी-एसटी एक्ट के मामलों की विवेचना में रहें संवेदनशील
Varanasi News - वाराणसी में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के निदेशक बीके सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एससी-एसटी एक्ट के मुकदमों की समीक्षा की गई और हत्या के केसों पर चर्चा हुई। निदेशक ने सिगरा...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 22 May 2025 09:26 PM
वाराणसी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के निदेशक बीके सिंह ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एससी-एसटी एक्ट के मुकदमों की समीक्षा की। सिगरा, लोहता, लंका और चौबेपुर थानों में दर्ज हत्या के केसों पर वृहद चर्चा की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े प्रकरणों में संवेदना के साथ नियमानुसार विवेचना की जाए। बैठक में एडीसीपी प्रोटोकॉल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे, एसीपी रोहनिया और चेतगंज मौजूद रहे। उधर, निदेशक ने सिगरा थाने का निरीक्षण कर मुकदमों की जांच की प्रगति जानी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।