सर्पदंश से घायल को अस्पताल में एंटी वेनम टीका नहीं मिला
शक्तिफार्म के ग्राम रूदपुर निवासी अनुराधा पुत्री रंजीत को सर्प ने डंस लिया। अनुराधा को परिजन उप जिला चिकित्सालय लाये।

सितारगंज, संवाददाता। शक्तिफार्म के ग्राम रूदपुर निवासी अनुराधा पुत्री रंजीत को सांप ने डस लिया। अनुराधा को परिजन उप जिला चिकित्सालय लेकर गए। वहां एंटी वेनम टीका खत्म होने के कारण चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह बृजवाल ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। 19 वर्षीय अनुराधा को बुधवार को सांप ने डस लिया। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह बृजवाल के अनुसार एंटी वेनम टीका समाप्त होने के कारण रेफर कर दिया गया। इधर, खटीमा रोड पर इमरती के ठेले के पास जूट का कट्टा हटाते समय 14 वर्षीय सरवन पुत्र रूप सिंह को सांप ने डस लिया।
27 वर्षीय कमलजीत कौर निवासी नानकमत्ता को भी बुधवार को सांप ने डस लिया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।