Bihar ITI CAT Exam Application Process Opens Until May 24 आईटीआई कैट के लिए 24 मई तक भर सकेंगे आवेदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar ITI CAT Exam Application Process Opens Until May 24

आईटीआई कैट के लिए 24 मई तक भर सकेंगे आवेदन

बिहार आईटीआई कैट परीक्षा के लिए आवेदन 24 मई तक भरे जाएंगे। परीक्षा की तिथि 15 जून संभावित है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 मई है। न्यूनतम आयु सीमा 14 से 17 वर्ष है। अनारक्षित वर्ग के लिए पंजीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई कैट के लिए 24 मई तक भर सकेंगे आवेदन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आईटीआई कैट को लेकर 24 मई तक आवेदन भरा जाएगा। विभाग ने इसका निर्देश दिया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश को लेकर यह परीक्षा होगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 मई है। सुधार विंडो 26 से 27 मई तक खुला रहेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 15 जून है। बिहार बोर्ड, सीबीएसई या किसी अन्य समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 14 से 17 वर्ष (एमएमटी और एमटी ट्रेड्स के लिए) है, जबकि परीक्षा में बैठने की कोई उम्र सीमा नहीं है।

बिहार आईटीआई कैट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और अंतिम मेरिट सूची बनाई जाएगी। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए बिहार आईटीआई कैट परीक्षा के लिए पंजीकरण शुल्क 750 रुपये है। दिव्यांगों को आवेदन शुल्क के रूप में 430 रुपये का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के लिए 100 रुपये देने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।