delhi capitals head coach hemang badani on poor performance of team in ipl 2025 13 मैच में 7 सलामी जोड़ी, आखिरी 7 मैच में 5 हार; दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने बताई सबसे बड़ी कमजोरी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025delhi capitals head coach hemang badani on poor performance of team in ipl 2025

13 मैच में 7 सलामी जोड़ी, आखिरी 7 मैच में 5 हार; दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने बताई सबसे बड़ी कमजोरी

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में शुरुआत आगाज के बाद भी प्लेऑफ से बाहर हो गई है। उसके मुख्य कोच हेमंग बदानी ने इसके लिए पूरे सत्र के दौरान सलामी जोड़ी नहीं ढूंढ पाने को जिम्मेदार बताया है। दिल्ली ने अब तक 13 मैच में 7 ओपनर्स की जोड़ी को आजमाया है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाThu, 22 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
13 मैच में 7 सलामी जोड़ी, आखिरी 7 मैच में 5 हार; दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने बताई सबसे बड़ी कमजोरी

दिल्ली कैपिटल्स शानदार शुरुआत के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नॉकआउट चरण में आगे नहीं बढ़ पाई। टीम के मुख्य कोच हेमंग बदानी का कहना है कि पूरे सत्र में सलामी जोड़ी नहीं ढूंढ पाना ही टीम की नाकामी का एक कारण रहा।

दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को मुंबई इंडियंस से 59 रन से हारकर आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई जो पिछले सात मैच में उनकी पांचवीं हार भी थी।

दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैच में सात सलामी जोड़ी को आजमाया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली और अब टीम शनिवार को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी।

बदानी ने मैच के बाद कहा, ‘‘एक अच्छी सलामी जोड़ी तभी मिलती है जब वह आपको अच्छी शुरुआत दे। अगर आपको शुरुआत नहीं मिलती है, तो आपको उस कमी को पूरा करने के लिए बदलाव करने होते हैं।’’

ये भी पढ़ें:IPL:लगातार 4 जीत, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा का गर्व; फिर यूं फुस्स हुई दिल्ली
ये भी पढ़ें:दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, IPL इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी
ये भी पढ़ें:DC को डबल झटका, प्लेऑफ से बाहर हुई और गेंदबाज पर भी लगा जुर्माना

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दूसरी टीमें देखें कि जिन्होंने शानदार शुरुआत की है और पावरप्ले में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन हम वैसी शुरुआत नहीं कर पाए और इसलिए हमें वे बदलाव करने पड़े।’’

बदानी ने कहा, ‘‘हमारे पास पहले जैक (फ्रेजर-मैकगुर्क) थे लेकिन हमारे लिए यह कारगर नहीं रहा। अभिषेक (पोरल), फाफ (डुप्लेसी) थे, फिर करुण (नायर) भी थे। यह सिर्फ इतना है कि हमारे पास कोई ऐसा नहीं था जो हमें अच्छी शुरुआत कराए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष स्थान पर हमारे लिए पारी का आगाज करना चिंता का विषय था और मुझे लगता है कि यही एक कारण है कि हम आगे नहीं बढ़ पाए।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।