ben stokes says virat kohli India will miss his fighting spirit on the field told him both have same mindset बेन स्टोक्स ने संन्यास ले चुके विराट कोहली को किया था ये मैसेज, इंग्लैंड दौरे पर भारत को कमी खलेगी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ben stokes says virat kohli India will miss his fighting spirit on the field told him both have same mindset

बेन स्टोक्स ने संन्यास ले चुके विराट कोहली को किया था ये मैसेज, इंग्लैंड दौरे पर भारत को कमी खलेगी

बेन स्टोक्स ने टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को मैसेज करके बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कोहली को बताया कि उन्हें उनके खिलाफ खेलना काफी पसंद था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
बेन स्टोक्स ने संन्यास ले चुके विराट कोहली को किया था ये मैसेज, इंग्लैंड दौरे पर भारत को कमी खलेगी

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए हैं। कोहली के संन्यास को लेकर खेल जगत दो खेमों में बटा हुआ नजर आया, जहां कुछ ने फैसले को सही बताया, जबकि अन्य का मानना था कि कोहली दो साल और खेल सकते थे। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि उन्होंने विराट कोहली को बताया कि जब भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा तो वह कितना याद किए जाएंगे।

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करेगी लेकिन इस बार टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेलने उतरेगी। बेन स्टोक्स ने कहा, ''मैंने उसे मैसेज किया कि इस बार तुम्हारे खिलाफ ना खेलना शर्म जैसी बात होगी। मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है। मैदान पर हमारा माइंडसेट एक जैसा है- यह एक लड़ाई है।''

ये भी पढ़ें:मुंबई की टीम में क्या है बुमराह की वैल्यू, सबा करीम ने तारीफों के बांधे पुल

उन्होंने कहा, ''भारत को मैदान पर उनकी जुझारूपन, प्रतिस्पर्धात्मकता और जीतने की उनकी इच्छा की कमी खलेगी। उन्होंने नंबर 18 को अपना बना लिया है।" वह अविश्वसनीय रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत और यहां हर जगह से उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।"

कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैचों के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके संन्यास के साथ ही टेस्ट प्रारूप से भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों का बाहर होना जारी है। रविचंद्रन अश्विन (दिसंबर में) और रोहित शर्मा (पिछले सप्ताह) भी इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं।

भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान और पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। कोहली (36) ने पिछले साल टी20 प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे ।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |