भोजपुर के जंगल में मिला युवक का शव,मचा हड़कंप
Moradabad News - बीजना गांव में गुरुवार को 26 वर्षीय युवक राजेश का शव जंगल में मिला। सुबह घर से निकले राजेश का शव वीरू के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई मौत से परिवार के लोग...

बीजना गांव के जंगल में गुरुवार को 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सील करके पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेजा। अचानक हुई मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीजना निवासी राजपाल का पुत्र राजेश 26 वर्ष सुबह घर से निकला था, सुब दस बजे उसका शब वीरू के खेत में पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक पंकज राठी ने थाना प्रभारी को सूचना दी । मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को सील करके पोस्टमार्टम करने के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
जहां पर उसके बिसरे को सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, अचानक हुई मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।