FIR Filed Against Four for Assaulting Wedding Guests in Bihar s Baitiya बारातियों से मारपीट में एफआईआर की गई दर्ज, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFIR Filed Against Four for Assaulting Wedding Guests in Bihar s Baitiya

बारातियों से मारपीट में एफआईआर की गई दर्ज

बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बैजुआ वार्ड चार में एक शादी के बारातियों के साथ मारपीट के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दुल्हन के पिता ललन चौधरी की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 22 May 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बारातियों से मारपीट में एफआईआर की गई दर्ज

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के बैजुआ वार्ड चार में बारातियों से मारपीट करने के मामले में चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। दुल्हन के पिता ललन चौधरी ने श्रीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 11 मई की है। श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि ललन चौधरी की शिकायत पर बैजुआ वार्ड छह के संदीप यादव, निरहू कुमार, उमेश यादव, मंटू यादव को नामजद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ललन चौधरी ने एफआईआर में बताया है कि 11 मई को उसके घर बेटी की बारात आई थी। रात करीब 11 बजे बाराती खाना खा रहे थे।

इसी बीच आरोपित एक राय होकर आए और लाठी, डंडा, बेल्ट से बारातियों से मारपीट करने लगे। इससे घबराकर बाराती खाना छोड़कर भागने लगे। इसे देख उनके बहनोई संतोष चौधरी दौड़ कर आए तो आरोपितों ने मार कर उनका सिर फोड़ दिया। झगड़ा छुड़ाने आए नंदकिशोर चौधरी व उनके भगिना की भी पिटाई की गई। इसकी जानकारी होते ही वे द्वार पूजा छोड़कर पहुंचे तो आरोपितों ने मारपीट कर उन्हें अधमरा कर दिया। बाद में गाँव के लोगों के आने पर वे लोग वहां से भाग गए ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।