Local Hospital Prepares for Diarrhea Cholera and Malaria Outbreaks During Monsoon डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पताल ने पूरे किए प्रबंध, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsLocal Hospital Prepares for Diarrhea Cholera and Malaria Outbreaks During Monsoon

डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पताल ने पूरे किए प्रबंध

सोहना के स्थानीय नागरिक अस्पताल ने बरसात के मौसम में डायरिया, हैजा और मलेरिया से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अस्पताल ने दवाइयों का प्रबंध किया है और ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 22 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी, अस्पताल ने पूरे किए प्रबंध

सोहना, संवाददाता। स्थानीय नागरिक अस्पताल में डायरिया, हैजा और मलेरिया से निपटने के लिए कमर कस ली है। बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा डायरिया के रोगियों की संख्या बढ़ती है। जिसके लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल की टीम ने पूरी तैयारियां करते हुए दवाइयों का पहले से प्रबंध करना शुरु कर दिया है। भीषम गर्मी पड़ने और बरसात के मौसम में दूषित पानी पीने से होने वाली जान लेवा डायरिया बीमारी से आम लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। स्थानीय नागरिक अस्पताल में डायरिया से पीड़ित रोगियों के लिए अलग से वार्ड निर्धारित करने के अलावा रोगियों के उपचार में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ओआरएस के प्रबंध कर लिए हैं।

जिसके लिए स्थानीय अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया वर्तमान में ओआरएस का उनके पास पूरा उपलब्ध है, लेकिन इसके अतिरिक्त इस दवा का अतिरिक्त में होना जरुरी है। इसके अलावा अन्य दवाइयों को भी स्टोर किया गया है, ताकि डायरिया के रोगी का उपचार करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। ------------ ओपीडी में डॉक्टर की मांग अभी वर्तमान में डायरिया के 2 से 5 रोगी सामान्य रुप से आ रहे हैं। ओपीडी में आने वाले रोगियों के अनुसार डॉक्टर उपलब्ध हैं। आवश्यकता पड़ने पर अस्तपाल प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग उच्चाधिकारियों को भेज दी है। जिसे उच्चाधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है। आपताल वार्ड में भी 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध है। नागरिक अस्पताल में आने वाले रोगियों को डायरिया के रोग को फैलाने वाला दूषित पानी को पीने से बचाव के लिए जागरुक किया जा रहा है। डॉक्टर ओपीडी में आने वाले रोगियों को अन्य बीमारियों का उपचार देने के साथ-साथ अभी से डायरिया, हैजा व मलेरिया के रोग की चपेट में आने से बचाव की जानकारी दे रहे हैं। वर्तमान समय में डायरिया, हैजा, उल्टी-दस्त या मलेरिया के रोगी का उपचार देने की पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं। ताकि इस प्रकार के रोगी का तुरन्त प्रभाव से उपचार देकर ठीक किया जाएगा। - डॉ. सुधीर कुमार-एसएमओ, नागरिक अस्पताल, सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।