आसमान में खतरे में थी 220 यात्रियों की जान, पाक ने दिखा दी औकात; नहीं उतरने दी इंडिगो की फ्लाइट
दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक ओलावृष्टि होने कारण हवा में हिचकोले खाने लगी। स्थित को भांपते हुए पायलट ने लाहौर एटीएस से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उतरने की इजाजत मांगी। लेकिन, उसे इजाजत नहीं दी गई। आखिरकार पायलट विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारने में सफल रहा।

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट अचानक ओलावृष्टि होने कारण हवा में हिचकोले खाने लगी। स्थित को भांपते हुए पायलट ने लाहौर एटीएस से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में उतरने की इजाजत मांगी। लेकिन, उसे इजाजत नहीं दी गई। आखिरकार पायलट विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतारने में सफल रहा।
सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक मौसम खराब होने के कारण हवा में हिचकोले खाने लगी। इस दौरान पायलट ने लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में विमान उतारने की इजाजत मांगी। लेकिन लाहौर एटीसी ने पायलट के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। इस घटना की नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से जांच की जा रही है।
बुधवार को एक बयान में इंडिगो ने कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रही उसकी फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। बुधवार को जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था तो पायलट को टर्बुलेंस का अनुभव हुआ। जब पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में विमान उतारने की इजाजत नहीं दी तो फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में उतारा। विमान में टीएमसी के सांसदों समेत 220 से ज्यादा यात्री सवार थे। विमान उतरने के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की।
विमान में तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें डेरेक ओ ब्रायन, नादिमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे। घोष ने बुधवार को कहा कि यह मौत के करीब का अनुभव था। मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे।
उन्होंने कहा कि उस पायलट को सलाम, जिसने हमें इस स्थिति से निकाला। जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ गया था। उन्होंने यह भी कहा कि विमान उतरने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने पायलट को धन्यवाद दिया।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। भारत ने भी पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।