MI vs DC Saba Karim praises jasprit bumrah performance says his impact goes beyond stats मुंबई इंडियंस की टीम में क्या है बुमराह की वैल्यू, सबा करीम ने तारीफों के बांधे पुल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs DC Saba Karim praises jasprit bumrah performance says his impact goes beyond stats

मुंबई इंडियंस की टीम में क्या है बुमराह की वैल्यू, सबा करीम ने तारीफों के बांधे पुल

सबा करीम का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आंकड़े कई बार वास्तविक प्रभाव को नहीं दर्शाते। लेकिन वह टीम की जीत में काफी बड़ी भूमिका निभाते हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई इंडियंस की टीम में क्या है बुमराह की वैल्यू, सबा करीम ने तारीफों के बांधे पुल

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जारी सीजन में 4 मुकाबले कम खेले हैं लेकिन उन्होंने नौ मैचों में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम के लिए कई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम ने जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की है।

सबा करीम ने जियोहॉटस्टार से कहा, ''मेरा मानना ​​है कि बुमराह की भूमिका बहुत बड़ी है। कई बार आंकड़े उनके वास्तविक प्रभाव को नहीं दर्शाते, उनका प्रभाव हमेशा स्पष्ट नहीं होता। लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में होने से पूरे स्क्वॉड को मजबूती मिलती है। मुझे आज भी वह दृश्य याद है जब बुमराह टीम में वापस आए थे, कीरोन पोलार्ड ने उन्हें अपनी बाहों में उठा लिया था। यह उनकी अहमियत के बारे में सब कुछ बताता है।''

ये भी पढ़ें:प्लेऑफ क्वीलाफाई करने के बाद भी SRH के खिलाफ मैच जीतना चाहेगी RCB, ये है वजह

जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 3.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। आज नमन धीर और सूर्यकुमार ने जिस तरह से अंत के ओवरों में बल्लेबाजी की। आखिरी दो ओवरों में बने 48 रन ने मैच का रुख मुंबई की तरफ मोड़ दिया और मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीम के लिए, थोड़ी सी भी संभावना काफी होती है- वे जोरदार धमाके के साथ जीत हासिल कर लेते हैं, और आज बिल्कुल यही हुआ।''

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस बुधवार को आईपीएल के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिट्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी। मुंबई इंडियंस ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक के बाद मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह के तीन तीन विकेट की बदौलत जीत दर्ज की।

पांड्या से मैच के बाद जब पूछा गया कि क्या बुमराह और सैंटनर का टीम में होना ‘लग्जरी’ है तो उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल। मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं। वे इतने नियंत्रण और ‘परफेक्शन’ से अपना काम करते हैं जिससे मेरा काम आसान हो जाता है। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |