पूरे ₹9000 सस्ता हुआ Oppo का वाटरप्रूफ फोन, वॉशिंग मशीन में धुलने पर भी नहीं होगा खराब! Biggest Deal on 64MP camera Oppo waterproof smartphone get 9000 rupees discount in flipkart mobile bonaza sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Biggest Deal on 64MP camera Oppo waterproof smartphone get 9000 rupees discount in flipkart mobile bonaza sale

पूरे ₹9000 सस्ता हुआ Oppo का वाटरप्रूफ फोन, वॉशिंग मशीन में धुलने पर भी नहीं होगा खराब!

OPPO का शानदार वाटरप्रूफ स्मार्टफोन OPPO F27 Pro+ बिना किसी शर्त के 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on

OPPO ने कुछ समय पहले भारत में अपना पहला वाटरप्रूफ स्मार्टफोन OPPO F27 Pro+, पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपनी मजबूती में बेजोड़ है। इसका प्रीमियम डिज़ाइन यूजर्स को काफी पसंद आया है। ऐसे में अगर आप भी ओप्पो के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि OPPO F27 Pro+ पहली बार बिना किसी शर्त के 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है। बता दें कि OPPO ने एक विज्ञापन में दिखाया कि यह फोन वॉशिंग मशीन में धोने के बाद भी पूरी तरह काम करता है, जो इसकी IP69 रेटिंग को साबित करता है।

पूरे ₹9000 सस्ता हुआ Oppo का वाटरप्रूफ फोन, वॉशिंग मशीन में धुलने पर भी नहीं होगा खराब!

OPPO F27 Pro+ पर 9000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

OPPO F27 Pro+ का बेस मॉडल (8GB/128GB) अब फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनाज़ा सेल में 9,000 रुपये की सीधी छूट के बाद 18,999 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि OPPO F27 Pro+ फोन को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी।

ये भी पढ़ें:₹12000 से कम में खरीदें OPPO के ये 3 मिलिट्री-ग्रेड Phones; न फटेंगे, न टूटेंगे

इसके साथ ही, अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट इसे और किफायती बनाते हैं। फोन को किसी भी क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 190 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा। साथ ही नो-कॉस्ट EMI पर भी फोन को ख़रीदा जा सकता है।

OPPO F27 Pro+ में हैं शानदार फीचर्स

OPPO F27 Pro+ अपने शानदार फीचर्स जैसे कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, IP69 रेटिंग, और हल्के डिज़ाइन के साथ अभी भी खरीदने लायक है। इसमें 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जो 950 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 SoC, 8GB LPDDR4X रैम, और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

Loading Suggestions...

इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप में 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी सेंसर शामिल है, साथ ही 8MP फ्रंट कैमरा, जो दोनों 4K वीडियो रिकॉर्डिंग (30fps) को सपोर्ट करते हैं। IP69 रेटिंग इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है।

ये भी पढ़ें:अब Train Ticket बुक करना हुआ बहुत आसान और सुपरफास्ट, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।