विदेश ::: जन्म प्रमाण-पत्र पर दो मां के नाम को इटली की अदालत से हरी झंडी
शब्द : --------- रोम, एजेंसी इटली की एक अदालत ने कहा कि बच्चे के

शब्द : --------- रोम, एजेंसी इटली की एक अदालत ने कहा कि बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र पर दो मां अभिभावक के रूप में पंजीकृत हो सकती हैं। अदालत के इस फैसले से एलजीबीटीक्यू समुदाय में खुशी की लहर है। अदालत ने यह फैसला समलैंगिक जोड़ों से जन्मे बच्चों के संबंध में दिया है। अदालत ने कहा कि शहर पंजीकरण द्वारा समान लिंग के अभिभावकों के बच्चों को केवल जैविक माँ से पंजीकृत करना और गर्भावस्था के दौरान देखभाल करने वाली और माता-पिता की जिम्मेदारी उठाने वाली महिला के नाम से वंचित रखना असंवैधानिक है। हाल के सालों में कुछ सिटी रजिस्टर में समलैंगिक जोड़ों के बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र में केवल जैविक माँ का नाम ही दर्ज किया गया जबकि उसकी साथी का नाम नहीं जोड़ा गया।
अब अदालत ने प्रमाण-पत्र में समलैंगिक जोड़े के बच्चे के साथ दोनों का नाम जोड़े जाने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।