Severe Storm Disrupts Life in District Over 400 Power Poles Down आंधी से उखड़े पेड़ और खंभे, बिजली ठप, 12 करोड़ का हुआ नुकसान, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSevere Storm Disrupts Life in District Over 400 Power Poles Down

आंधी से उखड़े पेड़ और खंभे, बिजली ठप, 12 करोड़ का हुआ नुकसान

Hapur News - जिले में बुधवार को तेज आंधी-तूफान और झमाझम बारिश आई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। 400 से ज्यादा बिजली के पोल और 40 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई और विद्युत विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 22 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
 आंधी से उखड़े पेड़ और खंभे, बिजली ठप, 12 करोड़ का हुआ नुकसान

जिले में बुधवार की देर शाम अचानक मौसम बदल गया। आंधी-तुफान के साथ झमाझम बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। जिले में 400 से ज्यादा बिजली के पोल गिर गए। 40 से ज्यादा ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। कई साल पूराने पेड़ उखड़ कर बिजली की लाइनों पर जा गिरे। इससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम हो गई। जबकि विद्युत विभाग को भी करीब 10 से 12 करोड़ की चपत लग गई। जिले में बुधवार की देर शाम करीब 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बारिश के साथ तुफान आया। ऐसे में सड़क किनारे वर्षो से लोगों को छाया प्रदान करने वाले विशाल पेड़ उखड़कर सड़कों पर जा गिरे।

टीन शेड हवा में उड़ गई। कुछ पेड़ बिजली की हाईटेंशन लाइनों के अलावा एलटी लाइनों पर जा गिरे। इसके अलावा जनपद में 400 से ज्यादा पोल टूट गए। वहीं कई स्थानों पर 40 से ज्यादा ट्रांसफार्मर के जोड़े क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे पूरे जनपद में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। दिल्ली रोड पर विशाल पेड़ 33केवी लाइन पर जा गिरा। ऐसे में आनंद बिहार, प्रीत बिहार, टॉउन हाल, दिल्ली रोड प्रथम, सेकेंड, रामपुर रोड बिजली घर की सप्लाई ठप हो गई। उधर मोदीनगर, पटना मुरादपुर, बाबूगढ़ छावनी, रामपुर रोड पर भी पेड़ों की शाखाएं बिजली की लाइनों पर जा गिरी। जिससे शहर से लेकर देहात अंचल तक बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। तेज रफ्तार से चल रही हवाओं के शांत होने पर निगम की टीम फाल्ट दुरूस्त करने के लिए निकली, लेकिन विशाल पेड़ों के आगे टीम भी बेबस हो गई। ऐसे में लाइनों से पेड़ हटने का विभाग की टीम इंतजार करती रही। जबकि इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त लाइनों, टूटे खंभों, क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का कार्य शुरू किया। लेकिन रात होने के कारण विभाग की टीम सप्लाई को बहाल नहीं कर सकीं। हालांकि रात करीब 1 बजे के आसपास दिल्ली रोड से पेड़ हटाकर दिल्ली रोड, टाउन हॉल आदि बिजली घरों की सप्लाई दो बजे बहाल कर दी गई। लेकिन दूसरे स्थानों पर गुरूवार की शाम तक भी फाल्ट रहा। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं नगर के गढ़-दिल्ली रोड पर पालिका के डिवाइडर पर लगी जाली भी टूटकर गिर गई। ---------------------------------------- विद्युत विभाग को 10-12 करोड़ की लगी चपत: आंधी-बारिश में विद्युत विभाग के करीब 400 से ज्यादा पोल टूट गए। हाइटेंशन लाइन से लेकर एलटी लाइनों पर पेड़ गिर गए। करीब 40 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग को करीब 10 से 12 करोड़ का नुकसान हुआ है। दिनभर विभाग के अधिकारी लाइन, पॉल व ट्रांसफार्मरों को दुरूस्त करने में जुटे रहे। ----------------------------------------- डीएम के आदेश पर पेड़ों की कटाई हुई शुरू: शहर में दिल्ली रोड, मोदीनगर रोड, मिनाक्षी रोड, लज्जापुरी, फ्री गंज रोड, स्वर्ग आश्रम रोड, बुलंदशहर रोड आदि स्थानों पर विशाल पेड़ तूफान में उखड़ गए। इससे सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। डीएम के आदेश पर तुरंत ही पेड़ों की कटाई कराकर उन्हें सड़क से हटाने का कार्य किया गया। लेकिन इसमें आधी रात तक का समय लग गया। जिससे आवागमन भी बाधित रहा। ------------------------------------------ पेड़ टूटने से तीन घंटे तक बाधित रहा हापुड़-मोदीनगर रोड: आंधी तूफान में बुधवार की रात मोदीनगर रोड पर करीब पांच -छह पेड़ टूट कर गिर गए। इस कारण मोदीनगर-हापुड़ रोड पर भीषण जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। जाम लगने की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत कर करीब तीन घंटे में पेड़ हटवाकर रास्ता साफ कराकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। इसके अलावा दिल्ली रोड पर एसएसवी कालेज के पास पेड़ गिरने से दिल्ली से हापुड़ की ओर जाने वाला मार्ग बाधित हो गई। पुलिस ने यहां भी पेड़ हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। जाम में फंसे रहने के कारण वाहनों चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। --------------------------------------- सड़कों पर हुआ जलभराव, यातायात रहा बाधित: झमाझम बारिश से शहर की सड़क पानी से लबालब हो गई। शहर की पॉश कालोनियों से लेकर मलिन बस्तियों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। जिससे लोगों का आवागमन बाधित रहा। रात दस बजे तक भी पानी नहीं उतरने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब पानी उतरा तो सड़कों पर नालों व नालियों की गंदगी पसर गई। -------------------------------------- फैक्ट्रियों में कामकाज रहा ठप, 70 फीसदी गिरा उत्पादन: धीरखेड़ा, ततारपुर और मोदीनगर रोड इंडस्ट्रीयल फीडर पर गुरूवार को भी बिजली बाधित रही। जिससे फैक्ट्रियों में कामकाज नहीं हो पाया। जिन इंडस्ट्रीयल एरिया का फीडर चालू था, वहां लगातार ट्रिपिंग होती रही। जिससे फैक्ट्रियों में करीब 70 फीसदी उत्पादन कम रहा। ---------------------------------------- बोले अधिक्षण अभियंता: आंधी-तूफान की वजह से करीब 400 पॉल टूटने का अनुमान है। जिससे विभाग को काफी नुकसान हुआ है, जिसका आकंलन किया जा रहा है। जिले में 80 फीसदी सप्लाई को बहाल कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह तक सौ फीसदी सप्लाई को बहाल कर दिया जाएगा। एसके अग्रवाल, अधिक्षण अभियंता, हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।