FIR against transporter who got slapped by driver for asking leave another video viral छुट्टी मांगने पर ड्राइवर से खुद को थप्पड़ जड़वाने वाले ट्रांसपोर्टर पर FIR, एक और वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFIR against transporter who got slapped by driver for asking leave another video viral

छुट्टी मांगने पर ड्राइवर से खुद को थप्पड़ जड़वाने वाले ट्रांसपोर्टर पर FIR, एक और वीडियो वायरल

यूपी के मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली इलाके में छुट्टी मांगने पर अपने हाथों से अपने चेहरे पर थप्पड़ लगवाने के मामले में ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ट्रांसपोर्टर का एक और वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में दूसरे ड्राइवर की शर्ट उतरवाकर डंडे से पिटाई कर रहा है।

Yogesh Yadav मुजफ्फरनगर, संवाददाताThu, 22 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
छुट्टी मांगने पर ड्राइवर से खुद को थप्पड़ जड़वाने वाले ट्रांसपोर्टर पर FIR, एक और वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी विशु तायल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कारोबारी अपने चालक को उसकी शर्ट उतरवाकर डंडे से पिटाई कर रहा है। इस दौरान ड्राइवर के साथ गाली गलौज भी की जा रही है। कारोबारी का पहले भी एक चालक को खुद से थप्पड़ लगवाने का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने पुराने वीडियो के आधार पर पीड़ित चालक से तहरीर मंगाकर कारोबारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी कारोबारी विशु तायल का ट्रांसपोर्ट का कारोबार है। कुछ दिन पूर्व उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने चालक को खुद से थप्पड़ लगवाए थे। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए चालक से तहरीर मांगी थी, लेकिन उसने इंकार कर दिया था। अब दूसरी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद को थप्पड़ मारने वाले कानपुर निवासी ड्राइवर से तहरीर मंगवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इधर बुधवार को फिर से एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक कमरे में ट्रांसपोर्टर चालक की शर्ट उतरवाकर डंडे से उसकी पिटाई कर रहा है। लगभग एक मिनट 31 सेकेंड की इस वीडियो में चालक को लगातार धमकाया भी जा रहा है। इससे पहले वायरल वीडियो में ड्राइवर ने छुट्टी मांगी तो ट्रांसपोर्टर उसे अपने हाथों से अपने चेहरे पर थप्पड़ मारने को कहता है। ट्रांसपोर्टर का आदेश मानते हुए ड्राइवर अपनी गाल पर लगातार अपने हाथ से थप्पड़ भी मारता है। इस दौरान धीरे मारने पर बगल में खड़े व्यक्ति से भी ड्राइवर के गाल पर थप्पड़ मरवाता है।

ये भी पढ़ें:7 महीने में 25 शादियां, UP की लुटेरी दुल्हन ने एमपी से राजस्थान तक लगाया चूना

थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल के अनुसार पुराने वीडियो के मामले में चालक मनोज निवासी कानपुर देहात से मेल पर तहरीर मंगाकर कारोबारी विशु तायल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बुधवार को वायरल वीडियो में पीड़ित की पहचान कराई जा रही है। जानकारी मिली है कि कारोबारी विशु तायल फिलहाल थाईलैंड में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ट्रांसपोर्टर की एके-47 के साथ तस्वीर वायरल

ट्रांसपोर्टर विशु तायल की अब एके -47 के साथ एक तस्वीर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में कारोबारी जहां एके-47 के लिए हुए है, वहीं उसके साथ वर्दीधारी पुलिसकर्मी भी खड़ा है। कारोबारी की दो वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। एक वीडियो में ड्राइवर से खुद को थप्पड़ लगवा रहा, जबकि दूसरे में डंडों से पिटाई की है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर एक वीडियो को संज्ञान में लेकर नई मंडी पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है।

नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला द्वारिकापुरी निवासी ट्रांसपोर्टर कारोबारी विशु तायल इन दिनों अपने कारनामों को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। एक सप्ताह के भीतर कारोबारी की दबंगई के दो वीडियो वायरल हो चुकी है, जिनमें वह अपने ड्राइवरों को बंधक बनाकर यातनाएं दे रहा है। पहली वायरल वीडियो में पुलिस ने कारोबारी विशु तायल, उसके जीएम हर्ष गुप्ता और बाउंसर गोपाल के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरे वायरल वीडियो का पीड़ित अभी तक सामने नहीं आया है।

गुरुवार को फिर से कारोबारी का सरकारी असलाह के साथ फोटो वायरल हुआ। कारोबारी सरकारी एके-47 लेकर खडा है, जबकि उसके पीछे एक वदी पहले सिपाही उसके कंधे पर हाथ रखकर खड़ा है। वायरल फोटो में सरकारी असलाह का दुरुपयोग किया जा रहा है। फोटो में दिख रहे सिपाही की तैनात वर्तमान में सहारनपुर जनपद में बताई गयी है। हालांकि बताया जा रहा कि फोटो काफी पुराना है, लेकिन अब उसे वायरल किया गया है। वायरल फोटो के मामले में सिपाही पर भी कार्रवाई हो सकती है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |