25 marriages in seven months UP s robber bride caught in MP everyone shocked to hear her exploits 7 महीने में 25 शादियां, UP की लुटेरी दुल्हन ने एमपी से राजस्थान तक लगाया चूना, कारनामे सुन सभी दंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News25 marriages in seven months UP s robber bride caught in MP everyone shocked to hear her exploits

7 महीने में 25 शादियां, UP की लुटेरी दुल्हन ने एमपी से राजस्थान तक लगाया चूना, कारनामे सुन सभी दंग

यूपी के महाराजगंज की एक युवती के कारनामे सुनकर हर कोई दंग है। इस युवती ने सात महीने में अलग अलग पुरुषों से 25 शादियां कीं। शादी के तीन चार दिन बाद जेवर नगदी लेकर फरार हो गई। अब राजस्थान पुलिस ने युवती को एमपी से दबोचा है।

Yogesh Yadav कोल्हुई (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवादThu, 22 May 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
7 महीने में 25 शादियां, UP की लुटेरी दुल्हन ने एमपी से राजस्थान तक लगाया चूना, कारनामे सुन सभी दंग

यूपी के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में ठगी का अलग तरह का मामला सामने आया है। इस गांव की एक युवती पति के साथ मिलकर गिरोह बनाकर शादी के ऐप के माध्यम से लोगों से ठगी कर रही थी। युवती लोगों को झांसे में लेकर सात महीने में 25 शादियां कर चुकी है। उसे राजस्थान की पुलिस ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। हालांकि, महराजगंज पुलिस को इसकी जानकारी अभी नहीं है, लेकिन यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। युवती के कारनामे सुनकर हर कोई दंग है।

कोल्हुई क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शख्स की शादी नौतनवा क्षेत्र की एक युवती से वर्ष 2018 में हुई। पहले ही रिश्तेदारी होने के कारण दोनों ने प्रेम विवाह किया था। युवती ने घर से भागकर शादी की थी और कुछ दिन बाद दोनों गांव में आकर रहने लगे। एक साल बाद ससुराल वालों ने युवती के आचरण से परेशान होकर बेटे से उसे अलग कर दिया। इसके बाद दंपति घर के पास ही खाली पड़े एक मकान में रहने लगा। लोगों के अनुसार 2021 में दोनों बिना किसी को बताए अपनी छह साल की बेटी को छोड़कर और बेटे को साथ लेकर कहीं चले गए।

ये भी पढ़ें:होटल में सेक्स रैकेट पकड़ाया, 7 लड़कियों समेत 10 गिरफ्तार,शक्तिवर्धक दवाएं मिलीं

भोपाल में बनाया ठिकाना

चर्चाओं के अनुसार घर छोड़ने के बाद दोनों ने भोपाल को अपना ठिकाना बनाया। वहां युवती ने एक गिरोह तैयार किया। इसमें छह लोग बताए जा रहे हैं। ये लोग शादियों के लिए ऑनलाइन एप चलाते थे और अविवाहित लड़कों को अपने जाल में फंसाकर शादी करते थे। दो-चार दिन बीतने के बाद ये लोग उनके घर के जेवरात-नकदी आदि लेकर फरार हो जाते थे। बताया जा रहा है कि युवती ने सात महीने में 25 शादियां की थीं। इसके बाद राजस्थान पुलिस के शिकंजे में आई। वहां की पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया गिरोह

बीती 3 मई को राजस्थान के मान टाउन में रहने वाले विष्णु शर्मा ने थाने में शिकायत की कि खंडवा में रहने वाले उसके एक जानने वाले ने मनपसंद लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया। दोनों ने भोपाल में रहने वाली युवती की फोटो दिखाई। सवाई माधोपुर कोर्ट में फर्जी एग्रीमेंट के जरिए दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी करा दी गई, लेकिन तीन दिन बाद ही युवती घर से कैश, जेवर और मोबाइल लेकर भाग गई।

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंग को पकड़ने की योजना बनाई। योजना के अनुसार राजस्थान पुलिस अपने ही एक सिपाही को कस्टमर बनाकर युवती के पास शादी करने के लिए भेजा। उधर, टीम ने भोपाल में स्थानीय मुखबिरों की मदद से फर्जी शादी गैंग से संपर्क किया। एजेंट की दिखाई गई तस्वीरों में फरार युवती की पहचान हुई और भोपाल में दबिश देकर उसे दबोच लिया गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |